जालौन: विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एकता दिवस सरदार पटेल को किया गया याद

विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया एकता दिवस सरदार पटेल को किया गया याद

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच,जालौन:सारे देश में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है इसी को लेकर आज कोंच नगर स्थित एस आर पी इंटर कॉलेज परिसर में सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से एकता दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरीपति सहाय कौशिक ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्र छात्राओं को उनके जीवन को विस्तार से बताया उन्होंने बताया स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल की अग्रणी भूमिका रही जब देश आजाद हुआ तो पटेल हमारे देश के पहले गृहमंत्री थे और उन्होंने कई रियासतों का विलय हमारे देश में कराया और देश को एकता अखंडता के लिए हमेशा संघर्षरत रहे उनके बताए हुए मार्ग पर हम सब को चलना होगा और अपने देश की एकता और अखंडता के लिए निरंतर काम करना होगा पटेल जी कभी किसी की धमकियों से नहीं डरे इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सूर्यकांत रावत मैथिली शरण निरंजन,साकेत शांडिल्य,नरेंद्र परिहार,अनुपम शर्मा,उदय अतुल रविंद्र नंदन कुमार,कमलेश निरंजन, ब्रजेंद्र अहिरवार,गंभीर,मदन रावत,नगेंद्र,शिवपाल,रत्नेश सहित कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: वैदिक अनुष्ठानों के साथ हुआ नवल किशोर रामलीला का शुभारंभ

Mon Oct 31 , 2022
वैदिक अनुष्ठानों के साथ हुआ नवल किशोर रामलीला का शुभारंभ रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन जालौन के कौच नगर में होने वाली छह दशक पुरानी नवल किशोर रामलीला का देर रात्रि विधि विधान से शुभारंभ हो गया रामलीला रंगमंच पर सदर विधायक […]

You May Like

advertisement