आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण फूंके, मकान की दीवार क्षतिग्रस्त

आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत उपकरण फूंके, मकान की दीवार क्षतिग्रस्त

आकाशीय बिजली गिरने गांव मे मचा हाहाकार

गनीमत रही कि नही हुआ कोई बड़ा हादसा

(आगरा)। आगरा जनपद के देहात क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र डौकी के गांव मुटनई में शनिवार को देर शाम करीब आठ बजे करीब आकाशीय बिजली गिरने से घरों में रखे विद्युत उपकरण फुंक गए। मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बतया गया है कि शनिवार देर शाम आठ बजे के करीब थाना क्षेत्र डौकी के गांव मुटनई मे आकाशीय बिजली गिरने से घरों में लगे बिजली के मीटर, केबिल, विद्युत उपकरण फुंक गए। गांव मुटनई निवासी प्रेम सिंह व बहादुर सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की दीवार बहुत ही मजबूत लगी हुई थी। बिजली गिरने से दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और बगल मे लगे हरे भी पेड़ झुलस गए। एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त और छत ने जगह छोड़ दी। और गनीमत रही घर-परिवार वाले बाल-बाल बच गए।पूरे गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया अधिकतर गांव वासियों के इनवर्टर, पंखे, स्टेपलाइजर, मोबाइल चार्जर, टीवी, आदि सामान फूंक गया। बिजली गिरने के समय गांव में दहशत फैल गई।

नरेंद्र सिंह के साथ विष्णु रघुवंशी की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में योगा का सफल आयोजन

Mon Jul 25 , 2022
लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में योगा का सफल आयोजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 अंबाला : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रही निरंतर सेवाओं के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा अंबाला कैंटस्थित लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल में मैडम सुनीता गुलाटी के निर्देशन में तथा अध्यापिका […]

You May Like

advertisement