हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ की आपातकालीन बैठक आयोजित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
चंडीगढ़ : हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ (पंजीकृत) रजिस्टर्ड ऑफिस सेक्टर 37 चंडीगढ़ जो चंडीगढ़ के सभी मंदिरों का प्रतिनिधित्व करती है की आज सुबह 11:00 बजे एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वश्री बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव एवं सभी मंदिरों के पदाधिकारीयो ने भाग लिया। बैठक में पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के धूलियांन कस्बे में, सूति, जंगीपुर, शमशेरगंज व अन्य स्थानों में वक्फ कानून के विरोध में पिछले शुक्रवार के जुम्मे की नमाज के बाद मे सुलगी हिंसा पर रोष प्रकट किया गया जिसमें एक विशेष समुदाय के सैकड़ो लोगों की भीड़ द्वारा तलवारे और छूरिंयां लहराते हुए हिंदुओं की 300 से ज्यादा संपत्तियां बर्बाद की गई । पुरुषों को पीटा गया। 70 से ज्यादा मकान व दुकाने बिल्कुल जले मिले । महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई। आंखों के सामने बेटियों की आबरू लूटने की कोशिश की गई व उनको धमकी दी ‘भाग जाओ वरना मारे जाओगे’। उनकी इस दहशत से कुछ ही दिनों में 600 से ज्यादा हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं और जान बचाने के लिए अन्य जिलों में भाग रहे है।
श्री अरोड़ा एवं श्री सूरी ने बताया कि इन दंगाइयों को पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार एवं पुलिस का समर्थन प्राप्त है जोकि जानबूझकर वक्फ कानून के विरोध में एक विशेष समुदाय का साथ देl रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के कारण हुई हिंसा और तनाव कीl स्थिति आज राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी समेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला है और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। सीएम योगी ने कहा कि बंगाल जल रहा है वहां की मुख्यमंत्री दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। सीएम योगी बोले कि सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए और राज्य में तुरंत ही कानून की व्यवस्था की जानी चाहिए।
श्री कमलेश चंद्र सूरी ने कहा कि न्यायालय ने वर्तमान स्थिति का संज्ञान लेते हुए वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाया है।
श्री सूरी ने कहा कि हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ एक विशेष समुदाय द्वारा की गई लूटपाट, सैकड़ों दुकानों, हिंदुओं के घरों की आगजनी करना, पत्थरबाजी, जानलेवा हमले, व महिलाओं के साथ बदसलूकी की कड़ी आलोचना करती है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा एवं सर्वोच्च न्यायालय द्वारा और ज्यादा सख्त कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है । सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने आज पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सख्त रुख अपनाया है।
श्री अरोड़ा जी एवं श्री सूरी जी ने बताया कि हिंदू पर्व महासभा चंडीगढ़ यह भी अपेक्षा करती है कि संपूर्ण भारत में समय रहते देश विरोधी लोगों के प्रति सख्त रवैया अपनाएं ताकि भविष्य में शरारती लोग इस तरह की कार्यवाही करने की हिम्मत ना कर सके। भविष्य में समय-समय पर सभी हिंदुओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।