जिले के 05 प्राथमिक एवं 05 माध्यमिक शालाओं में अंग्रेजी माध्यम के सी.बी.एस.ई. कोर्स हो रहे संचालित

जांजगीर-चांपा 02 जून 2023/ छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों अंतर्गत निवास करने वाले गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बी.पी.एल.) के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में सी.बी.एस.ई. कोर्स अंग्रेजी माध्यम से संचालित हो रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच आर सोम ने बताया कि कक्षा पहली से पाँचवीं तक के 05 प्राथमिक - शासकीय प्राथमिक शाला कोटगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला सदर बलौदा, शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीडीह, शासकीय प्राथमिक शाला लिंगवापारा नवागढ़, शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक 05 माध्यमिक - शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलौदा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागढ़, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में सी.बी.एस.ई. कोर्स अंग्रेजी माध्यम से शालाएं संचालित हो रहे है। जिसमें अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश उपलब्ध कराया जाता है। इस शाला में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु शासन से विशेष छूट के तहत प्रवेश दिया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाने हेतु पालकों, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों से अपील किया है कि आपके विकास खण्डों में संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाकर इस योजना का सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने आग्रह किया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्तजिले में एक जनपद सदस्य, 5 सरपंच, 22 पंच और 01 पार्षद के रिक्त पदों पर होगा निर्वाचन

Fri Jun 2 , 2023
जांजगीर-चांपा 02 जून 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए विभिन्न रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग आफिसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement