विश्व परिवार दिवस का महत्व बताते हुए शहीद भगत सिंह कॉलज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों को किया जागरूक: धर्मपाल बंसल

फिरोजपुर 16 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री धर्मपाल बंसल चेयरमैन शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने विद्यार्थियों संघ विश्व परिवार दिवस मनाया उन्होंने कॉलेज में जाकर विश्व परिवार दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि परिवार मनुष्य जीवन की सबसे प्रमुख और सबसे प्रथम इकाई होती है जिसमें माता-पिता के रूप में स्वयं वो निराकार ब्रह्म, साकार रूप में विराजमान रहता है। सच ही कहा गया है कि जिस घर में माँ-बाप हँसते हैं, उसी घर में भगवान बसते हैं।

विश्व परिवार दिवस पर उन्होंने विद्यार्थियों और कॉलेज के स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी और कहा कि संस्कारों से परवरिश और परवरिश से परिवार का परिचय मिल जाता है। एक आदर्श परिवार के बिना एक आदर्श जीवन का निर्माण कदापि संभव ही नहीं।मानव जीवन के संस्कारों की प्रथम पाठशाला का नाम ही परिवार है।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पहाड़ से टूटा पत्थर और पेड़ से गिरा पत्ता कभी सलामत नहीं रह सकते हैं उसी प्रकार परिवार से बिछड़ा व्यक्ति भी कभी सलामत नहीं रह सकता। बिना भाई के साथ के रावण जैसा महाबली भी हार जाता है और भाई का साथ पाकर वनवासी होने पर भी श्री राम जीत जाते हैं। इसलिए अपने अहम का त्याग करके सदा परिवार के साथ मिलकर रहने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आज के युवा पीढ़ी जितना जोर मदर डे फादर डे व्हाट्सएप पर संदेश भेजने पर लगाते हैं आगर इतना जोर रियल लाइफ में लगाएं तो वृद्ध आश्रमों की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और कहा आज की इस सदी में हम इकट्ठे होकर न रह सकें कोई बात नहीं मगर कम से कम एक होकर जरूर रह सकते हैं। परिवार के साथ रहें! संस्कार के साथ रहें।

उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा मुसीबत में खड़ा जो साथ बन दीवार होता है।हमारा हौसला हिम्मत वही परिवार होता है।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर: जगजीत शर्मा

Mon May 16 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 फरीदाबाद : आरपीजीएस कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी जगजीत शर्मा ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी अपनी चरम पर है। या तो सरकारी विभाग में जगह निकाली नहीं जाती और यदि […]

You May Like

advertisement