टीम ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग की ओर से लगाया गया आई चैकअप कैंप

टीम ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक्स इंडिया विंग की ओर से लगाया गया आई चैकअप कैंप

फिरोजपुर,17 अक्तूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

टीम ऐंटी क्राईम ऐंटी नारकोटिक्स  इंडिया विंग की ओर से सोमवार को सरकारी कन्या स्मार्ट सीसै स्कूल में आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया। जिला प्रधान सूरज मेहत्ता ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं की नजर की जांच करना और आवश्यकता अनुसार उन्हें ऐनकें वितरित करना था। समाजसेवी विपुल नारंग के सहयोग से संस्था की ओर से दृष्टि प्रॉजैक्ट चलाया जा रहा है जिसके तहत पहला कैंप साईं पब्लिक स्कूल में, दूसरा कैंप सरहदी गांव गट्टी राजोके के सरकारी स्कूल में और तीसरा कैंप सोमवार को सरकारी सीसै स्कूल में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी एवं संस्था सदस्य विपुल नारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि उनकी अपनी बेटी को नजर की कुछ समस्या आ गई थी, जिस कारण उसकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती थी। अपने बेटे का ईलाज करवाते समय उनके मन में यह सोच आई कि जो बच्चे नजर कमजोर होने के कारण मजबूरीवश पढ़ाई छोड़ देते हैं, उनके लिए कुछ किया जाए। बस उसी दिन से उन्हंोने अपने साथियों एवं समाजसेवियों को साथ लेकर दृष्टि प्रॉजैक्ट पर काम करना शुरू कर दिया।जिला प्रधान सूरज मेहत्ता ने बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए जिनमें आंखों संबंधी रैगूलर व्यायाम करने, पौष्टिक आहार लेने, टीवी एवं मोबाईल का कम उपयोग करने की सलाह दी गई। इस कैंप में संस्था के चेयरमैन संदीप गुलाटी, जिला प्रधान सूरज मेहत्ता, उपाध्यक्ष रणदीप भंडारी, सचिव सुरिन्द्र अरोड़ा, राजेश लूना, सुनील गक्खड़, अशोक बहल, विपुल नारंग, आशु नरूला, पवन हांडा, दीपक शर्मा एवं स्कूल के प्रिंसीपल राजेश मेहत्ता, लैकचरार ललित कुमार ने विशेष सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकारी सिनियर सैकेंडरी स्कूल बजीदपुर का वार्षिक समारोह संपन्न

Mon Oct 17 , 2022
सरकारी सिनियर सैकेंडरी स्कूल बजीदपुर का वार्षिक समारोह संपन्न छात्रों को अपनी विरासत से जोड़ना समय की मांग- विधायक दहिया फिरोजपुर 17 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= छात्रों को नशे से दूर रखने, उन्हें उनकी अपनी विरासत से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को सही रंग देने के उद्देश्य से […]

You May Like

advertisement