बरेली: पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाला फर्जी पुलिस बाला गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाला फर्जी पुलिस बाला गिरफ्तार

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : युवक ने हरदोई में खुद को बताया पुलिस विभाग में तैनात, जांच में निकला फर्जी ।
बारादरी क्षेत्र में सुभाष चौराहा सिविल लाइंस प्रयागराज निवासी रोहित राठौर वर्दी पहनकर रौब दिखा रहा था। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने खुद को हरदोई में तैनात होने की बात कही। पुलिस ने जब जांच की तो वह फर्जी पाया गया । जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार को सूचना मिली कि एक युवक त्रिमूर्ति तिराहे पर पुलिस की वर्दी पहन कर घूम रहा है। जो खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बता रहा है। सूचना पर दरोगा राजेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर रोहित वर्दी पहने घूम रहा था। संदेह होने पर पूछताछ की तो वह गुमराह करने लगा।
पुलिस ने जब उससे उसकी तैनाती पूछी तो उसने खुद को 2020 बैच का पुलिसकर्मी बताते हुए वर्तमान में पुलिस लाइंस हरदोई में तैनात होना बताया। उसने अपना पीएनओ नंबर भी बताया। पुलिस की जांच में पीएनओ नंबर कार्तिक चौधरी का पाया गया, जो मौजूदा समय में उन्नाव में तैनात है। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय डॉक्टर अरूण कुमार द्वारा बृक्षारोपण कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Sun Jul 2 , 2023
अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय डॉक्टर अरूण कुमार द्वारा बृक्षारोपण कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज सीबी गंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य मे वन्य एवम पर्यवरण मंत्री […]

You May Like

advertisement