पूर्णियां के सरसी से नावालिग लड़की का अपहरण कर अन्यंत्र ले जा रहे अपहृता को कटिहार के फलका पुलिस ने किया सकुशल बरामद

पूर्णियां के सरसी से नावालिग लड़की का अपहरण कर अन्यंत्र ले जा रहे अपहृता को कटिहार के फलका पुलिस ने किया सकुशल बरामद.

अपहरण कांड में शामिल स्कार्पियो सहित सभी अपराधी को भी किया गया गिरफ्तार.

बनमनखी(पूर्णियां):-पूर्णियां जिला के सरसी से एक नावालिग लड़की को अपहरण कर अन्यंत्र ले जा रहे अपराधी को कटिहार के फलका थाना पुलिस ने स्कार्पियो सहित गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अपहृत नावालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिला की पूर्णियाँ जिला से कुछ अपहरणकर्ताओं द्वारा सरसी गांव के एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर एक स्कार्पियों गाड़ी से कटिहार जिला के फलका थाना की ओर जा रहा है.सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, कटिहार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 कटिहार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फलका के साथ विशेष टीम का गठन किया गया. प्राप्त निर्देश के आलोक में उक्त टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर निसुन्द्रा पुल के पास से भाग रहे गाड़ी में अपहरणकर्ता को पकड़ा गया.साथ हीं अपहृता को सकुशल बरामद कर गाड़ी चालक जितेन्द्र गोस्वामी पिता उमाकांत गोस्वामी,निवासिग्राम मन्ना खुदाबन्दनगर एवं दूसरा अपराधी मंजीत कुमार सिंह,पिता कृष्णानंद सिंह, निवासिग्राम छड़ड़ापट्टी दोनों थाना-सरसी, जिला पूर्णियाँ को गिरफ्तार किया गया.साथ हीं अपहरण कांड में प्रयुक्त एक स्कार्पियों,दो मोबाईल को भी जप्त किया गया.बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में अपराधिक इतिहास है.इनके ऊपर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई कांड दर्ज है.इधर सरसी से अपहृत लड़की को सकुशल बरामदगी एवं इस कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद कटिहार जिला के फलका थाना पुलिस द्वारा पूर्णियां जिला के सरसी थाना पुलिस को सुपुर्द दिया है.इस बाबत सरसी थाना अध्यक्ष मनीष चंद्रा ने कहा कि इस कांड की विस्तृत जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के द्वारा सरसी थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दिया जाएगा.

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वैदिक परंपरा अनुसार नए शिक्षा सत्र की हुई शुरुआत

Sun Apr 7 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जयराम विद्यापीठ के वेदपाठी ब्राह्मणों ने यज्ञ किया। कुरुक्षेत्र, 7 अप्रैल : कुरुक्षेत्र में शिक्षा अधिकारी रहे एवं प्रवक्ता सतबीर कौशिक ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारसा कुरुक्षेत्र में नए सत्र की शुरुआत वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ से हुई। विद्यालय के प्राचार्य बलवान सिंह […]

You May Like

Breaking News

advertisement