Uncategorized
हताश निराश होकर लौट रहे किसान जिला प्रबंधक पीसीएफ हुए बेलगाम

हताश निराश होकर लौट रहे किसान जिला प्रबंधक पीसीएफ हुए बेलगाम
सुलतानपुर।बताते चलें कि जहां एक ओर नवम्बर महीने में किसानों की बुआई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है।वहीं दूसरी ओर उक्त जनपद के पीसीएफ कृषक सेवा इफको खाद बिक्री केन्द्र पयागीपुर में ताला लटक रहा है खाद लेने के लिए आये किसान हताश निराश होकर बिना खाद लिए वापस लौट रहे थे।जो जिला प्रबंधक पीसीएफ के मनमानी रवैये की तस्वीर बयां करता है।हैरत तो इस बात पर है कि खाद बिक्री केंद्र पर किसान हित में बंद रहने के कारण की नोटिस चस्पा नहीं है।मामला जिला प्रबंधक पीसीएफ के नाक के नीचे का है।जिसको न कोई देखने वाला है न कोई पूछने वाला है जीता जागता उदाहरण फोटो में देखा जा सकता है।



