उतराखंड: कॉपर वायर के साथ दो कबाड़ी सहित पांच लोग गिरफ्तार,

हल्द्वानी काठगोदाम लालकुआं के मध्य रेल विद्युतीकरण के लिए तैयार की जा रही ओएचई कैटेनरी काॅपर वायर के साथ रेलवे सुरक्षा बल ने दो कवाड़ी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए पांचों लोगों से रेलवे सुरक्षा बल ने चोरी का कॉपर वायर बरामद किया है रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़े गए पांचों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जिसके बाद न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल इज्जत नगर प्रमोद कुमार ने बताया कि 15 मई को हल्द्वानी-लालकुआं के मध्य मजार के पास अज्ञात लोगों ने चलती विद्युत लाइन से कॉपर का तार काट लिया और फरार हो गए। रेलवे सुरक्षा बल ने रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल प्रारंभ की जिसकी विवेचना सहायक उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र सिंह रेसुब पोस्ट काठगोदाम द्वारा की जा रही है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार ने इस घटना को गंभीर मानते हुए तुरंत टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने एक टास्क फोर्स का गठन किया जिसमें निरीक्षक रणदीप कुमार काशीपुर, निरीक्षक तरुण वर्मा लालकुआं, सहायक उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र सिंह, उप निरीक्षक जयपाल सिंह, सीआईबी लालकुआं की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस की मदद से टास्क फोर्स ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी से काटा हुआ यह माल दो कवाड़ियों के हाथ बेचना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर टास्क फोर्स टीम ने उन दोनों कवाड़ियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रेलवे सुरक्षा बल ने इनके कब्जे से करीब 47 किलोग्राम ओएचई कैटेनरी काॅपर वायर वरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब पैतीस हजार आंकी गई है।
पकड़े गए तार चोरों में शाहरूख अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी लाईन नम्बर-17 वार्ड नम्बर 25 हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र करीब-20 वर्ष,. फैसल उर्फ जीरो पुत्र शकील अहमद निवासी अन्सारी कालोनी गौलापार थाना-काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र करीब-19 वर्ष, गुलफाम उर्फ गुल्लू उर्फ कोहिनूर पुत्र सलमान उर्फ चन्दा निवासी गफूर हलवाई की दुकान के पीछे लाईन नम्बर 17 वार्ड नम्बर 25 हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र करीब 19 वर्ष के अलावा माल खरीदने वाले कवाडी शाहजेब पुत्र मो0 बाबू निवासी मोहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र करीब-19 वर्ष,ओम प्रकाश पुत्र रामदास निवासी शनिबाजार मण्डीगेट वार्ड नम्बर 23 हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: फलका पुलिस चुलाई शराब 60लीटर के साथ छह गिरफ्तार

Fri May 20 , 2022
फलका पुलिस चुलाई शराब 60लीटर के साथ छह गिरफ्तार कटिहार/ जिला – के फलका प्रखंड फलका पुलिस सरकार के द्वारा शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा उसी को लेकर फलका पुलिस शराब के विरुद्ध एलटीएफ और फलका पुलिस क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापामारी करके 60 लीटर […]

You May Like

advertisement