शासकीय प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेला का आयोजन 14 नवम्बर को

उत्तर बस्तर कांकेर, 13 नवम्बर 2025/ स्कूल शिक्षा के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मेला का आयोजन 14 नवम्बर दिन शुक्रवार को जिले के समस्त प्राथमिक शालाओं में किया जाएगा। समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सभी शालाओं में स्टॉल का निर्माण, मेले में स्टॉल लगाने, निगरानी और देखरेख का कार्य शाला के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। एफएलएन मेला में गणित, भाषा, अंग्रेजी एवं बालवाड़ी से संबंधित सभी अवधारणाओं के लगाए गये स्टॉल का संचालन शाला के विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा। स्टॉल में बच्चों द्वारा स्टॉल का संचालन, गतिविधि कर निर्देशों को पढ़कर दूसरे बच्चों को सुनायेंगे तथा पढ़ने में मदद करेंगे। इस पहल से प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषायी एवं संख्याज्ञान का विकास हो सकेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता प्रदान किया जाना है।




