उत्तराखंड: हरिद्वार ऋषिकेश में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,

सागर मलिक

ऋषिकेश : हरिद्वार और ऋषिकेश में वीकेंड और गर्मियों की छुट्टी का असर रविवार को देखने को मिला। यहां दिल्ली, दिल्ली एनसीआर हरियाणा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। दोनों ही जगह होटल धर्मशालाएं पैक हैं। वहीं, सड़कों पर जाम से पर्यटकों को दो चार होना पड़ा। हाईवे इस कदर जाम दिखे कि वाहन रेंग-रेंगकर चलते नजर आए।

शनिवार से ही हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए यात्री आना शुरू हो गए थे। रविवार को भीड़ और बढ़ गई। शहर के होटल, धर्मशाला सब पूरी तरह से पैक हो गए हैं। मनसा देवी और मां चंडी देवी के दर्शन के लिए रोपवे पर भी लंबी लाइन लगी रही।

सुबह से ही भीड़ का यह नजारा धर्म नगरी में हर चौक-चौराहे पर भी देखने को मिला। सीजन की शुरुआत और इस तरह की भीड़ से व्यापारी ऑटो रिक्शा चालक और अन्य कारोबारी सभी बेहद खुश नजर आए ।

उधर, ऋषिकेश में पर्यटकों के वाहनों का रेला उमड़ने से हाईवे जाम रहा। शहर की आंतरिक गलियों में तक वाहन जाम में फंसे रहे। नेपाली फार्म से शिवपुरी तक करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र में वाहन रेंगते नजर आए। वाहनों का दबाव बढ़ने पर नटराज चौक से भानियावाला के लिए वाहनों को डायवर्ट किया गया। उसके बाद भी जाम से राहत नहीं मिली।

सुबह आठ बजे से ही नेपाली फार्म पर वाहनों लंबी लाइनें लग गई। ट्रेन आने के समय फाटक बंद होने से जाम की समस्या बढ़ गई। पुलिस ने बाहरी राज्यों के वाहनों का भानियावाला के लिए भेजा। कुछ वाहनों को ठाकुरपुर से खदरी होते हुए आगे निकाला गया।

शिवपुरी, ब्रह्मपुरी की ओर से आने वाले वाहनों को कोयलघाटी तिराहे से एम्स रोड, पशुलोक बैराज, चीला होते हुए हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार रोड से बाजार पहुंचे वाहनों को रेलवे रोड, देहरादून रोड के रास्ते नटराज चौक भेजा गया। यहां से यह वाहन भद्रकाली होते हुए तपोवन, ब्रह्मपुरी पहुंचे। आईएसबीटी से रामझूला से कई वाहन चौदह बीघा की गलियों से आगे गए। जिससे वहां गलियों में दिनभर जाम लगता रहा। वहीं खारास्रोत, गरुड़चट्टी में राफ्टिंग करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रही।

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोक सभा चुनाव 2024: पीएम मोदी रुद्रपुर तो नड्डा पिथौरागढ़ विकासनगर में भरेंगे हुंकार,

Sun Mar 31 , 2024
सागर मलिक देहरादून : लोकसभा की पांचों सीटों पर नामांकन का चरण पूरा होने के साथ ही चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ लेगा। दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ और विकासनगर में हुंकार भरेंगे। पार्टी दोनों स्टार प्रचारकों की चुनाव जनसभा कराने […]

You May Like

Breaking News

advertisement