नवीन जिन्दल फाउंडेशन के ‘स्वस्थ कुरुक्षेत्र अभियान’ के तहत जिन्दल हाउस में मरीजों का फॉलो-अप

कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 17 जनवरी : कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में आम नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट लगातार जनसेवा में जुटी हुई है। इसी क्रम में शनिवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा जिन्दल हाउस, कुरुक्षेत्र में पूर्व में जांच किए गए जरूरतमंद मरीजों का फॉलो-अप किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं।
मोबाइल मेडिकल यूनिट में तैनात चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की पुनः जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. प्रमोद ने बताया कि इस दौरान 74 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 14 मरीजों के रक्त एवं मूत्र परीक्षण किए गए। जांच के उपरांत सभी मरीजों को उनकी रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गईं।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘स्वस्थ कुरुक्षेत्र अभियान’ के तहत यह मोबाइल मेडिकल यूनिट नियमित रूप से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। अभियान का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को संतुलित खान-पान, स्वच्छता, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति भी जागरूक करना है।
इस अवसर पर सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल का स्पष्ट संकल्प है कि कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का कोई भी नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। मोबाइल मेडिकल यूनिट इसी सोच का सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए गांव-गांव जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं, ताकि समय पर उपचार मिल सके और गंभीर बीमारियों से बचाव संभव हो सके।




