बिहार: 15 दिवसीय नि:शुल्क समर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का समापन ।

युवा क्रिकेटरों की उत्साह देखने लायक थी।

    पूणिया। स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में दिनांक 6 जून से शुरू 15 दिवसीय नि: शुल्क समर क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर चल रही थी। ईस्ट जोन पूर्व चैयरमेन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि 25 बरसों से लगातार विभिन्न तरह के खेल आयोजन करते रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप आज बहुत सारे युवा क्रिकेटर राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। और जिला स्तर पर भी बहुत सारे ऐसे युवा क्रिकेटर हैं जो जमकर अभ्यास कर रहे हैं ताकि राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सके।
 प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे युवा क्रिकेटरों की उत्साह देखते हुए 15 दिनों की अवधि को एक माह तक कर दी गई। 
 प्रशिक्षण शिविर में अब्बू आलम, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस सिंह गुड्डू एवं सिनियर अंपायर बिमल मुकेश ने अपनी महती भूमिका निभाई।
  समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री दिवाकांत झा, श्रीमती स्वाति वैरयंत्री, क्लब अध्यक्ष श्री प्रमोद पंसारी ने खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ियों, खिलाड़ियों की अभिभावक एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर विभिन्न खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
  " हम सभी ने ठाना है विभिन्न खेलों को बढाना है और विभिन्न खेलों से युवाओं को जोड़ कर नशा मुक्त अपना समाज बनाना है।"
    क्लब अध्यक्ष श्री प्रमोद पंसारी, श्री मनीष कुमार झा, श्री एस एस सिंह गुड्डू ने जमकर सहयोग किया। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी आप सभी ने जो समय युवा खिलाड़ियों को दिया यह काबिले - तारीफ है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है।
 युवा खिलाडियों को टी-शर्ट , बैटिंग शू , घड़ी, ट्रॉफी, लंच बॉक्स एवं नगद पुरस्कार राशि दी गई।
 सब खेलो सब जीतो टी - 20 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके विजेता शिवम् इलेवन को विजेता कप दी गई।
  छक्के, चौके, पांच विकेट , अर्धशतक, शतक , स्टांपिंग, कैच, सीमा रेखा के बाहर कैच लेने पर नगद पुरस्कार राशि रखी गई थी।

नगद पुरस्कार राशि विजेता थे:-
अभिजीत कुमार, चेतन राज, रहमतुल्लाह, अफान, लकी,सौरभ,सायन,हयान, प्रियांशु सिन्हा, उज्जवल, शिवम्, हर्ष, विकास, गुलशन, निभ, प्रिंस आदि उन सभी विजेता को नगद पुरस्कार राशि दी गई।
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार:- कप्तान उज्जवल कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार:- कप्तान शिवम् कुमार एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार:- चेतन राज को दी गई।
इस अवसर पर श्री मति स्वाति वैरयंत्री, जिला स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डी के झा, ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, कलब अध्यक्ष श्री प्रमोद पंसारी, बब्लू रहमान, , अजय कुमार सिन्हा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, मनीष कुमार झा एवं खिलाड़ियों अभिभावक गण आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पूर्व मंत्री के याद में आयोजित हुआ फुटबाल मैच

Sun Jul 9 , 2023
पूर्व मंत्री के याद में आयोजित हुआ फुटबाल मैच खेल समाज को आपस में जोड़ता है,,,,,,,,,,,,,पप्पू अजीमअररियामॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के द्वारा आयोजित स्वर्गीय मोo अजीम उद्दीन (पूर्व मंत्री )के स्मृति में रविवार को एक दिवसीय फुटबाल मैच आयोजीत किया गया ,जिसमें मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम बिस्टोरिया फूटबाल क्लब […]

You May Like

advertisement