खदौरा हाट बाजार में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित139 रोगियों को दी गई चिकित्सा सेवाएं


कोरिया 29 दिसम्बर 2025/ जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने निर्देश व मार्गदर्शन में खदौरा हाट बाजार, जिला कोरिया में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों तक आयुष सेवाओं का विस्तार करना, परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा मौसम अनुरूप आहार-विहार की जानकारी देना था।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. एलविना ग्रेस टोप्पो ने बताया कि बदलते जीवनशैली, खानपान और अनियमित दिनचर्या की वजह से अनेक बीमारी होने की आशंका बढ़ जाती है। मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से भी बीमारी होते हैं। ऐसे समय में होने वाले बीमारियों के बचाव के उपाय के बारे में आम लोगों को जानकारी दी जाती है और जांच, उपचार तथा निःशुल्क दवाई वितरण भी की जाती है। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के लिए भी आम लोगों को प्रेरित करते हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास करें साथ दैनिक दिनचर्या को सुधार करें।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच, जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इसमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से 87 तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति से 52 मरीजों का उपचार किया गया। इस प्रकार कुल 139 रोगियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।
इसके अलावा दूरस्थ ग्राम इन्द्रपुर में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 49 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। आयुष विभाग के इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ी है और लोगों में आयुष चिकित्सा के प्रति जागरूकता देखने को मिली।
कार्यक्रम में डॉ. आर. एस. यादव (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी), डॉ. नाजिया अंसारी (यूनानी चिकित्सा अधिकारी), डॉ. सौरभ सिंह (आयुष चिकित्सक) एवं रामरती (आर.एच.ओ.), फार्मासिस्ट श्री रोहित भार्या, प्रशांत सिंह एवं श्रवण (वार्ड बॉय) का सक्रिय योगदान रहा।




