केयू के स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का हुआ आयोजन

केयू के स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का हुआ आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 7 जुलाई : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आर एस एस डी आई मेंबर एवं मेडिकल ऑफिसर, डॉ. आशीष अनेजा द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मागदर्शन में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस कैंप में फ्री टेस्ट जैसे की न्यूरोपैथी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी टेस्टिंग, लीवर स्कैन , ईसीजी और कई अन्य टेस्ट किए गए और साथ ही चेस्ट फिजिशियन डॉ. अंशुल द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी दिया गया।
डॉ. आशीष अनेजा द्वारा इससे पहले भी अनेकों बार शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। डॉ. अनेजा ने बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु बताया कि एक स्वस्थ जीवनशैली को अपना कर और बचाव करने के लिए कुछ तरीके जैसे कि फाइबर युक्त आहार लें, बाहर तैयार किया गया या डिब्बा बंद खाना न खाएं, नियमित रूप से व्यायाम करें और शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें, रोजाना अपना बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) चेक करें, नियमित रूप से अपने शरीर की जांच करवाते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पैदा होने पर तुरंत उसका पता चल जाए, तनाव को कम करने के तरीके सीखें, अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करें, पसंदीदा कार्य (हॉबी) करें, योग और मेडिटेशन करें, खेल-कूद में भाग लें और मस्तिष्क को शांत करने वाली अन्य गतिविधियां करें ।
इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने डॉ. अरुण केसरवानी, डॉ. परमेश कुमार, डॉ. राजेश सोबती, डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, रूपेश, नीना, गुरदेव, परवीन, सुरेश शर्मा, वरुण, जय शंकर, वीरेंद्र, हेमराज का तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: लेखपाल बृजेश सिंह की पीड़ित ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Sat Jul 8 , 2023
अयोध्या:——– Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement