शिफा हॉस्पिटल में शिविर लगाकर निशुल्क जांच। बिलरियागंज


शिफा हॉस्पिटल में शिविर लगाकर निशुल्क जांच। बिलरियागंज । स्थानीय नगर पालिका बिलरियागंज के शिफा नर्सिंग होम शहाबुद्दीनपुर में रविवार को निःशुल्क कैम्प लगाकर जांच की गई। इस कैम्प में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जांच किया गया। जांच के दौरान स्त्री रोग, मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी जैसे मासिक धर्म विकार, समान प्रसव, बच्चेदानी का इलाज, बाझपन का ईलाज पुरुष महिला, बच्चेदानी का ऑपरेशन, मासिक धर्म की अनियमित्ता, चेहरे व बदन पर मनचाहे बाल मुहासे, उच्च रक्तचाप, शुगर थाइरायड की समस्या, एनीमिया बुखार की समस्या, कमजोरी थकान, मूत्र में झाग को प्रोटीन की उपस्थिति, बार-बार बहुत कम पेशाब आना ,पेशाब में खून संक्रमण ,किडनी में पथरी सुजन व थकान गुर्दे की सभी बीमारियां आदि का मुक्त में जांच किया गया। मरीज को सलाह दिया गया कि आप लोग समय से आकर अपनी जांच करवाते रहें जिससे इससे भयंकर बीमारी न हो। इसी दौरान 168 लोगों का जांच किया गया। जांच करने में डॉक्टर नजमा जलील, डॉक्टर कुलसुम, फरीद,डॉक्टर तौसीफ अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।