आयुष विभाग द्वारा श्री दुख भंजन महादेव मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जा रहा है आयोजन

आयुष विभाग द्वारा श्री दुख भंजन महादेव मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जा रहा है आयोजन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 20 जुलाई : आयुष विभाग द्वारा 16 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक श्री शिव-शक्ति सेवा मण्डल (पंजी0) मुख्यालय श्री दुख: भंजन महादेव मन्दिर कुरुक्षेत्र में कावड शिविर के दौरान विशाल नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला आयुष अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से शिविर के 5 वें दिन का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कावड़ शिविर को आयुष चिकित्सा पद्धतियों की दैनिक जीवन मेें उपयोगिता तथा ऋतु अनुसार खानपान बारे विस्तार से बताया। यह शिविर 28 मई 2022 तक लगाया जाएगा। शिविर मेें विभिन्न रोगों का आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से अब तक 253 रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया तथा रोगियों को निशुल्क औषधि वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि शिविर में अनुभवी विशेषज्ञों डा0 अमृत लाल, डा0 कुलवन्त, डा0 महिपाल, डा0 मीना, द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान दिया गया। शिविर में आयुष चिकित्सक डा0 अमृत लाल, डा0 कुलवंत, डा0 महिपाल, डा0 जगीर, डा0 मीना, डा0 तृप्ता, डा0 कोमल, डा0 भारत पराशर द्वारा रोगियों का निरीक्षण किया गया तथा श्री बलराज सिंह , श्री सन्दीप कुमार, श्रीमति रीतू, श्रीमति सिमी लोंगिया, श्रीमति सरिता सैनी, श्री संजीव, श्री सत्यवीर सिंह, श्री रणसिंह फार्मासिस्टों द्वारा रोगियों को नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। उन्होंने आमजन से आवाहन किया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर हुआ सावन पूजन

Wed Jul 20 , 2022
जयराम विद्यापीठ में दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर हुआ सावन पूजन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सावन पूजन में मनोकामना के साथ पहुंच रहे हैं श्रद्धालु।सावन में भगवान शिवजी की उपासना के साथ गणपति पूजन उत्तम। कुरुक्षेत्र, 20 जुलाई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं […]

You May Like

advertisement