बरेली: एडीजी व आईजी से लेकर कप्तान कातिलों तक पहुंचने को खेतों की छानी खाक ,6 माह के अन्दर 9 वीं हत्या,साइको सीरियल किलर की तलाश हुई तेज जांच में जुटी पुलिस

एडीजी व आईजी से लेकर कप्तान कातिलों तक पहुंचने को खेतों की छानी खाक ,6 माह के अन्दर 9 वीं हत्या,साइको सीरियल किलर की तलाश हुई तेज जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बरेली में एक और महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार को गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा मिला। एक ही तरह से एक के बाद एक ताबड़तोड़ हत्याओं से बहेड़ी व मीरगंज का इलाका सन्न है। कि आखिर ये हो क्या रहा है। बरेली जिले में छह महीने के अंदर अब तक नौ हत्याएं होने की सनसनीखेज घटनाओं के बीच आला अफसरों ने सोमवार को थानों से लेकर गांवों के खेतों की खाक छानी। इन घटनाओं को अंजाम देने के पीछे साइको सीरियल किलर का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते ड्रोन से कातिल व सुराग खोजने की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस टीम अभी कातिल तक पहुंचने में नाकाम रही है। मीरगंज क्षेत्र के शाही और बहेड़ी थानो के शीशगढ़ इलाके में करीब छह माह के भीतर रविवार को हत्या की नौवी घटना को किलर ने अंजाम दे दिया। ताबड़तोड़ लगातार हो रही इन हत्याओं की बजह से अब बरेली के ग्रामीण अंचल की महिलाओं में भी दहशत का माहौल पैदा होने लगा है। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह व सीओ तेजवीर सिंह के साथ सोमवार को एडीजी पीसी मीना, आईजी राकेश सिंह मौके पर पहुंचे। एडीजी व आईजी ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। सभी अधिकारियों द्वारा घंटों तक खेतों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई जिससे कातिल का कोई सुराग मिल सके। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है, जिससे कातिल तक पहुंचा जा सके। अफसरों ने गांवों में जाकर ग्रामीणों से भी वार्ता की। ग्रामीण खासकर किसानों से अपील की गई है कि खेतों या फिर उसके आसपास अथवा सूनसान रास्तों पर किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तत्काल पुलिस
प्रशासन को सूचना दें। इसी के साथ अफसरों ने थानों में भी मीटिंग कर एक के बाद एक लगातार हत्याओं के खुलासे में पुलिस प्रशासन का सहयोग
करने की ग्रामीणों से अपील की है। अफसरों ने हत्या की घटनाओं के खुलासे में लगीं पुलिस टीमों को कई बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस अफसरों ने बताया है कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए ।
सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को तैनात करने के साथ ही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: लेबर कॉलोनी के एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Tue Nov 28 , 2023
लेबर कॉलोनी के एक शादीशुदा युवक ने अपनी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एक पति ने अपनी पत्नी को कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद एसएसपी के आदेश के बाद थाना सीबीगंज […]

You May Like

Breaking News

advertisement