रुड़की: लापता युवक का शव मिलने से परिजनों में रोष,

रुड़की

शव मिलने से परिजनों में रोष

रुड़की पीर बाबा कॉलोनी के पास गंगनहर से बीती 31 दिसंबर से लापता छात्र का शव गंग नहर से मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।तो वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने मृतक के साथ पढ़ने वाले तीन युवकों पर छात्र की हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल बेल्डा गांव निवासी 17 वर्षीय वंश पाल पुत्र सतपाल निवासी ब्रहमपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 9 का छात्र था ।मर्तक परिजनों का आरोप है कि उसका निशांत की चचेरी बहन से अवैध संबंध थे जिसका निशांत लगातार विरोध करता था जिसके चलते 31दिसम्बर को स्कूल से आने के बाद निशान्त, और आयुष वंशपाल को नए साल की पार्टी बनाने के बहाने से कलियर धनोरी मार्ग पर गंगनहर के पास ले गए जहां उन्हे रहमतपुर गांव निवासी ज़ीशान भी मिला। जहां पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और बाद बाद में तीनो ने वंशपाल को गंगनहर मे फेंक दिया। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर भी दी है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।वहीं छात्र वंशपाल का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है।वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण और मर्तक केपरिजन सुबह सवेरे ही पोस्टमार्टम ग्रह पर पहुंच चुके थे।

बाईट , मृतक के परिजन

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ आकाशगंगा न्यास उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान ने मनाया साझा अमृत महोत्सव

Sat Jan 8 , 2022
आकाशगंगा न्यास उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान ने मनाया साझा अमृत महोत्सव By कवलजीत सिंह -January 7, 2022 आकाशगंगा”, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक न्यास की स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 07 जनवरी, 2022 को यू0पी0 प्रेस-क्लब, लखनऊ में आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य […]

You May Like

advertisement