समलैंगिक टीचर हिमांशु ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम,

मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट

समलैंकिंग टीचर हिमांशु ने उठाया खौफनाक कदम, पार्टनर अमन की बात से था नाराज, खुद को दी इतनी बड़ी सजा

इंदौर . इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में रहने वाले युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक समलैंगिक था. वह एक अन्य युवक से प्यार करता था. दोनों के बीच करीब दो सालों से प्रेम संबंध था. लेकिन, कुछ दिनों से मृतक से उसके प्रेमी ने बातचीत बंद कर दी थी. वह यह बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपने घर फांसी लगा ली. राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि राजेंद्र नगर थाना इलाके में रहने वाला हिमांशु शर्मा पेशे से शिक्षक था. वह निजी स्कूल में पढ़ाता था. साथ ही घर पर बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाता था. उसकी बीजलपुर इलाके में रहने वाले अमन मंसूरी से खास दोस्ती थी. ये दोस्ती समलैंगिक संबंधों में बदल गई. दो सालों से उनका ये अफेयर चल रहा था. अमन के परिवार को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो वह विरोध कर रहे थे. वह लगातार अमन और हिमांशु को दूर रहने की सलाह देते थे. जब बात नहीं बनी तो कुछ समय पहले अमन के परिजनों ने हिमांशु को धमकाया भी था. इसके बाद अमन ने हिमांशु से बातचीत बंद कर दी थी. पार्टनर की इस बात ने कर दिया था परेशान- बताया जाता है कि मृतक हिमांशु अमन से बेइंतहा प्यार करता था. परिवार के दबाब में जब अमन दूर हो गया था, तो वह टूट गया. उसने कुछ समय से खाना-पीना छोड़ दिया था. जब खाना-पीना छोड़ा तो उसके परिवार को दोनों के बीच रिश्ते के बारे में जानकारी मिली थी. उसने परिवार के सदस्यों को बताया था कि अमन का परिवार उसे धमका रहा है. हाल ही में अमन ने उसे बताया कि वह कहीं और शादी करेगा इसलिए वह उससे दूर रहे. इस बात को मृतक सहन नहीं कर सका और शुक्रवार सुबह आत्महत्या कर ली. भाई ने कही ये बात- मृतक के भाई रमेश के मुताबिक, हिमांशु समलैंगिक था. हिमांशु और उसके दोस्त अमन के बीच संबंध थे. दोनों के बीच कुछ समय से अनबन थी. अमन के परिवार के सदस्य हिमांशु को धमकाते थे. दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. इस वजह से वह परेशान था. सम्भवतः उसने इसी वजह से आत्महत्या की. सुबह के वक्त उसका शव घर पर ही मिला. उसके भांजे ने ही सबसे पहले उसे फांसी पर लटके हुए देखा था.

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP Board Exam 2022,

Sun Jan 2 , 2022
भोपाक से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्टMP Board Exam 2022: सभी राज्य अपने स्तर पर बोर्ड परीक्षा 2022 आयोजित कराने की तैयारियों में जुटे हुए हैं (Board Exams 2022). ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की वजह से बीते 2 सालों से रद्द […]

You May Like

advertisement