हेमकुंड पब्लिक स्कूल, मुंशीगंज, रायबरेली में आज जेंडर सेंसिटिविटी एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हेमकुंड पब्लिक स्कूल, मुंशीगंज, रायबरेली में आज जेंडर सेंसिटिविटी एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम #मिशन शक्ति के अंतर्गत #महिला #कल्याण विभाग, #बाल विकास परियोजना एवं मिशन शक्ति अधिकारियों के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में #शेफाली सिंह (जिला समन्वयक, मिशन शक्ति), #पूजा त्रिपाठी (महिला कल्याण विभाग), #वीरेन्द्र पाल (बाल संरक्षण अधिकारी) तथा Psychologist #रूमा परवीन (ब्रांड एंबेसडर, मिशन शक्ति, रायबरेली) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या #इंजीनियर #आस्था ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय के #निदेशक श्री पुष्पिंदर सिंह गांधी ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
अतिथियों ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा और शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास और जागरूकता के साथ समाज में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के #उप प्रधानाचार्य श्री #विक्रम सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
सभी ने मिशन शक्ति के इस सार्थक आयोजन की सराहना की और नारी सशक्तिकरण के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
.
.
.