एनडीए को 20 वर्ष दिए हमें 20 महीना दीजिए नया बिहार बनाऊंगा: तेजस्वी

एनडीए को 20 वर्ष दिए हमें 20 महीना दीजिए नया बिहार बनाऊंगा: तेजस्वी
तेजस्वी ने अपने जन्मदिन पर जनता से मांगा लालटेन का बटन दबाने का उपहार
फोटो। नबीनगर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
रोहतास (बिहार) विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 16 सभाओं को संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने नवीनगर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 20 महीने का समय मांगा है। तेजस्वी ने कहा की 20 साल एनडीए को दिए, अब सिर्फ 20 महीना हमें दीजिए
फर्क खुद दिखेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और महागठबंधन की सरकार बनने पर राज्य में नई नीतियों के साथ न्याय, रोजगार और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने मंच से कहा की महिलाओं के खाते में 30,000 की सहायता, माई बहन योजना के तहत 2,500 मासिक सहयोग, किसानों के लिए मुफ्त बिजली, उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह 200 मिनट बिजली फ्री और जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें एक नौकरी देने की घोषणा की। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार की जनता को धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है बिहार बुध्द और महावीर की धरती है और हमेशा अमन चैन चाहिए। इंडिया गठबंधन कभी भी बिहार की जनता को धर्म और संप्रदाय की राजनीति में जाने नहीं देगी। क्योंकि जिस रास्ते पर एनडीए चल रही है वह रास्ता विकास का नहीं है । 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए की सरकार है और 20 वर्षों से बिहार में फिर भी विकास की गाड़ी पटरी पर नहीं है विधि व्यवस्था खराब है। हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया था। हमारा यह कार्य कई लोगों को अच्छा नहीं लगा और पलटी मार कर भाजपा के साथ सरकार बना लिए। 14 नवंबर को एक बार फिर से बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। नीतीश कुमार ने सासाराम से राजद उम्मीदवार सतेंद्र शाह को जिताने की अपील किया वही नबीनगर में सभा को संबोधित करते हुए रजत प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी को जीताने के अपील जनता से किया।




