जो हमारा बनता है वो हमें दो नही तो जे ई से साइन करवा कर लाओ

वायरल वीडियो में बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक निर्माण ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए माँगा अपना हिस्सा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के भीतर आखिर चल क्या रहा है यह हालांकि किसी से छुपा नही है फिर भी इस समय जिले में एक वीडीयो खूब जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जिला समन्वयक निर्माण अरविंद पाल के ऊपर अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए अपना हिस्सा मांगते हुए साफ सुने जा सकते हैं। अरविंद पाल पर आरोप है कि उनका हिस्सा न मिलने पर वह निर्माण की फाइल पर साइन नहीं करेंगे। आपको बता दें कि जिला समन्वयक ने एक वर्ष से निर्माण की फाइल को लटका रखा है। जानकारी के अनुसार प्राइमरी स्कूल मंडोरा में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 5.65 लाख रुपये का बजट दिसंबर 2022 में जारी हुआ था। प्रधानाध्यापिका रेखा शर्मा ने मार्च 2023 से पहले कक्ष बनवा दिया। कक्ष बनने के बाद बजट के उपभोग सम्बंधी फाइल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने हस्ताक्षर कर दिए। रेखा का आरोप है कि जिला समन्वयक निर्माण अरविंद पाल फाइल पर हस्ताक्षर के बदले पांच प्रतिशत धनराशि की मांग कर रहे हैं। रेखा ने डीसी साहेब के कार्यालय के कई चक्कर लगाए मगर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए। यहां तक कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद डीसी साहेब ने बिना निरीक्षण किए फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। जब डीसी साहेब विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने प्रधानाध्यापक रेखा से उनका जो बनता है वह देने के लिए कई बार कहा वायरल वीडियो में डीसी एक बार पेमेंट देने के लिए भी कहते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं। इसको लेकर प्रधानाध्यापिका रेखा ने जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जिला समन्वयक निर्माण अरविंद पाल के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
वीडियो में स्पष्ट रूप से अपना हिस्सा मांगते हुए डीसी साहब सुनाई दे रहे हैं। इन पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाए अन्यथा संगठन जल्द ही सीडीओ सर को कार्यवाही के लिए ज्ञापन देगा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में रेबीज़ नियंत्रण हेतु रेबीज़ ओरल वैक्सीन के भारत में प्रयोग की संभावनायें एवं शोध को लेकर हई बार्ता

Tue Apr 2 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : विश्व स्तर पर, रेबीज एक विनाशकारी बीमारी है और 60,000 से अधिक मानव मृत्यु के लिए जिम्मेदार है, जबकि लगभग 15 मिलियन लोगों को सालाना रेबीज पोस्ट-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (पीईपी) प्राप्त होता है। रेबीज के कारण 95 प्रतिशत से अधिक मौतें भारतीय उपमहाद्वीप में दर्ज की […]

You May Like

Breaking News

advertisement