व्यापारियों और स्टार्ट-अप ओनर्स के लिए सुनेहरा मौका : एसबीसी गाला बिज़नेस एक्सपो

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

मुंबई में होने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा बिजनेस एवं इंडस्ट्रियल एक्सपो।

महाराष्ट्र मुंबई :- एक्सपो 20 अप्रैल 2022 को होटल सहारा स्टार में आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का विषय और हेतु भारत में कोविड के पश्चात होने वाली व्यासाहिक कठिनाइयों, महिला उद्योजको को प्रोत्साहन, बी2बी एवं बी2सी को बढ़ावा और कई ऐसे सामाजिक और व्यासाहिक विस्तार के भरपूर अवसरों के फायदे प्राप्त होंगे।
बता दें की साई बिज़नेस क्लब द्वारा आयोजित यह एक्सपो न की केवल उपयुक्त फायदे देगा पर लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मान समारोह में देश के जाने माने टीवी एक्टर्स, डायरेक्टर्स और विशिष्ठ अतिथि के तौर में बीजेपी के महामंत्री श्री जयेश जोशी ( बिजनेस सेल ) को भी निमंत्रित किया गया है।
आयोजक डॉक्टर कृति वजीर जी ने विशेष रूप से बताया की यह एक्सपो आने वाले समय का बड़ा और जाना माना व्यासाहिक एक्सपो होगा क्योंकि इसमें सामाजिक, व्यासाहिक और मानसिक प्रवृत्ति का मेल किया गया है। इस तरह के इवेंट न केवल व्यसाइक दृष्टि बल्कि युवा पीढ़ी में स्वरोज़गार की चेतना बढ़ाने की दृष्टि से भी अहम् है।
साई बिजनेस क्लब ऐसी कई सोशल और कमर्शियल प्रवृत्ति से जुड़ा है। यह क्लब के प्रस्थापक डॉक्टर कृति वजीर जी ने राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कई अवार्ड प्राप्त किए हे और वे मानती हे की इस तरह के बिजनेस एक्सपो व्यापारिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देंगे। कॉविड के बाद जो व्यापारिक जगत में निराश थी, उन सबके लिए बड़ा और नया द्वार खोला जा रहा है। इस क्लब का हेतु ही राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय संपर्कों बढ़ावा देकर बिजनेस एक्टिविटीज को फैलाना है।
यह एक्सपो में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोशियारीजी को आमंत्रण देने के लिए संपर्क किया गया है।
यह एक्सपो में विविध प्रकार के स्टॉल और टेबल्स का आयोजन किया गया है, जहा हर प्रकारके बिजनेस और व्यवसाय से जुड़े लोगो को अपने काम को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
अवॉर्ड्स और स्टॉल्स बुकिंग के लिए संपर्क किया जा सकता है। दूरभाष : 8805160100 पर।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन

Sun Jan 2 , 2022
आजमगढ़ पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन आजमगढ़ जिले के हाफिजपुर के आगापुर गांव में पुष्प लता फार्मेसी द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध डॉ विशाल जायसवाल एमबीबीएस पी जी डी जी एम द्वारा लगभग 200 से 250 मरीजों का जांच कर […]

You May Like

advertisement