Uncategorized
थानेसर वार्ड नंबर 26 चेतना के समर्थन में पहुंचे गोपाल मेहरा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : थानेसर के वार्ड नंबर 26 चेतना के समर्थन में पहुंचे आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र से लेबर विंग जिला अध्यक्ष गोपाल मेहरा ने पहुंचकर चेतना धर्मपत्नी सतीश कुमार जी को समर्थन किया और इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 26 के निवासियों को उगता सूरज को वोट देने की अपील की और सभी इंदिरा कॉलोनी वासियों ने कहां है कि हम सभी इंदिरा कॉलोनी वासी उगता सूरज पे वोट देने की अपील करते हैं गोपाल मेहरा ने कहा है कि थानेसर वार्ड नंबर 26 से प्रत्याशी चेतना को भरपूर समर्थन मिल रहा है गोपाल मेहरा ने कहा कि थानेसर वार्ड नंबर 26 से प्रत्याशी चेतना का एक तरफ माहौल है चेतना की जीत पक्की है गोपाल मेहरा ने कहा कि थानेसर वार्ड नंबर 26 से प्रत्याशी चेतना को जीताने काम करें।