संत शिरोमणी जाट धन्ना भक्त की मूर्ति का हुआ भव्य अनावरण समारोह

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 8 नवंबर : अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र में आज संत शिरोमणी जाट धन्ना भक्त की मूर्ति का भव्य अनावरण समारोह बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पधारे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने संत धन्ना भक्त के जीवन एवं उनकी कृषक भावना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने धर्मशाला में विद्यार्थियों के लिए निशुल्क भोजन व आवास व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान कुरुक्षेत्र की अमूल्य धरोहर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने धर्मशाला में चल रहे विकास कार्यों को ऐतिहासिक बताया उन्होंने बताया कि इस धर्मशाला में 36 बिरादरी के लिए हर तरह की व्यवस्था है और धन्ना भक्त की शिक्षा जन जन तक पहुंचनी जरूरी हैं और यह शुरुआत उसी दिशा में मूर्ति स्थापित करके कर दी गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान ने की और उन्होंने कहा कि धन्ना भक्त की शिक्षा से समाज में सद्भाव बढ़ेगा। भविष्य में भी धर्मशाला में कोई भी समाज हित काम होगा प्रत्येक में सहयोग करने की बात कही।
अति वशिष्ठ अतिथि सुभाष सुधा ने कहा कि धर्मशाला का प्रशासन और समाज को हमेशा सहयोग मिलता रहा है धन्ना भक्त की प्रतिमा से प्रत्येक व्यक्ति को सरल जीवन जीने की प्रेरणा मिलेगी।
वशिष्ठ अतिथियों में जयभगवान शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम 36 बिरादरी का कार्यक्रम है और धन्ना भक्त 36 बिरादरी के अनुयायि हैं।
प्रदीप मोर ने कहा कि आडंबरों की वजह से भक्त और भगवान में बढ़े हुए अंतर को कम करने का काम किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाओं के लिए धर्मशाला के लिए हर तरह का सहयोग करने की बात कही।
लेफ्टिनेंट डॉ. विरेंद्र खटकड़ ने कहा कि सबसे पहले जरूरत मंदो के लिए लंगर की शुरुआत धन्ना भक्त ने करी थी और इनके नाम से मंदिर ही नहीं अपितु गुरुद्वारे भी बनाए गए हैं।
तीर्थ राणा ने धन्ना भक्त की प्रासंगिकता को वर्तमान में भी बताया है और धर्मशाला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
धर्मशाला के प्रधान डॉ. कृष्ण श्योकंद ने कहा कि संत धन्ना भक्त खेती करने वाले 36 बिरादरी के प्रत्येक व्यक्ति के आराध्य हैं। उनकी शिक्षाओं को सर्वसमाज में पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और संस्था को सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार प्रकट किया।




