महान वैज्ञानिक प्रफुल्ला चंद्र राय की जयंती विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाई गई


महान वैज्ञानिक प्रफुल्ला चंद्र राय की जयंती विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाई गई
बदायूं4 अगस्त 25 कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में देश के महान वैज्ञानिक एवं शिक्षक प्रफुल्ला चंद्र राय की जयंती 2 अगस्त के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाकर उन्हें याद किया गया प्रफुल्ल चंद्र राय जी ने कई विद्यार्थियों को विज्ञान की दिशा में मार्गदर्शन दिया मुख्य वक्ता श्री कृष्ण हरी शर्मा ने भैया बहनों को बताया की प्रफुल्ला चंद्र राय जी का जन्म 2 अगस्त 18 61 के लिए कोलकाता में एक कायस्थ परिवार में हुआ था उन्हें आधुनिक भारत में रसायन उद्योग का जन्मदाता भी कहा जाता है भारत के अनेक वैज्ञानिक सर्व श्री मेघनाथ साहा, सत्येंद्र नाथ बोस ज्ञानेश मुखर्जी, ज्ञान चंद्र घोष जैसे अनेक महान वैज्ञानिक उनके शिष्य रहे हैं जिन्होंने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं 16 जून 1944 को 82 वर्ष की अवस्था में आपका निधन हो गया आप सदैव वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे आपके कार्य राष्ट्र उन्नति में सफल रहे भैया बहनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया ।कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षक विजय विक्रम, विनय प्रताप सिंह, सदन शर्मा उपेंद्र कुमार , महेश जी, सोबरनजी, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाठक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम के अंत में श्रीमान वेतन जी शर्मा प्रधानाचार्य जी ने भैया बहनों से ऐसे महान वैज्ञानिक के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन करते हुए उन्हें याद किया तथा सभी को आशीर्वाद दिया तथा आगंतुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।