बरेली पहुंचेगीं गुरू चरण यात्रा

बरेली पहुंचेगीं गुरू चरण यात्रा
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रास्ते नगर कीर्तन के रूप में पटना साहिब जाने वाली यात्रा 25 अक्टूबर को पहुंचेगी साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी एवं खालसे की माता साहिब कौर की चरण पादुकायें
“चरण सुहावा” (गुरु चरण यात्रा)
सरबन्सदानी पिता गुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब, “चरण सुहावा” गुरु चरण यात्रा के रूप में पटना साहिब वाया आगरा होते हुए ले जाए जायेंगे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार के पास गुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब (चरण पादुकायें) हैं, जिनकी सेवा संभाल उनका परिवार पिछले तीन सौ साल से करता आ रहा है और अब परिवार ने उन्हें गुरु साहिब के जन्म स्थान तख्त श्री पटना साहिब में संगत के दर्शन हेतु अर्पित करने का निर्णय लिया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी जी ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए गत 16 अक्टूबर को यह दिल्ली स्थिति अपने निवास पर सिक्ख प्रतिनिधियों ke साथ बैठक कर यह जानकारी दी कि दिल्ली से पटना साहिब जोड़ा साहिब को चरण सुहावा, गुरु चरण यात्रा के रूप में ले जाया जाएगा ताकि रास्ते में संगत गुरु साहिब के जोड़ा साहिब के दर्शन कर सके। उन्होंने बताया कि यात्रा में गुरु ग्रन्थ साहिब के पावन स्वरूप और पांच प्यारे साहिबान भी रहेंगे। यह यात्रा 23 अक्टूबर को आरम्भ हुई है, चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार को टच करेगी। 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा गुरू का ताल आगरा से चलकर बदायूं मार्ग से लाल फाटक कैंट के रास्ते से बरेली पहुंचेगी। बरेली की सिक्ख संगत एवं बहुत से हिन्दू सांगठनों ने यात्रा स्वागत हेतु कमर कस ली है।
प्रथम स्वागत सेंट मारिया स्कूल- कैंट सिख संगत करेगी मेयर साहब ke सिटी ऑफिस पर स्वागत के पश्चात गुरुद्वारा सिविल लाइन्स रामपुर गार्डन,
अजन्ता स्वीट हाउस, शयागंज पुल होते हुए।
माडल टाउन प्रथम गेट से गुरबाणी कीर्तन करते हुए चौकी वाले गेट से गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, गुरू गोबिन्द सिंघ नगर मॉडल टाउन पर समापन होगा।
रात्रि विश्राम के बाद 26 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे यात्रा गुरुद्वारा दूख निवारण संजय नगर, गुरुद्वारा नानकसर ठाट होते हुए पीलीभीत रोड होते हुए अगले पड़ाव को प्रस्थान करेगी। 1 नवंबर को तख्त श्री पटना साहिब पहुंचकर यात्रा का समापन होगा।
गुरुद्वारा माडल टाउन में हुई सभा में सयुंक्त रूप से यह जानकारी गुरुद्वारा माडल टाउन के मुख्य सेवादार मालिक सिंघ कालड़ा एवं भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने दी। सभा में गुरदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ बख्शी परमजीत सिंघ ओबराए राजेंदर सिंघ हीरा बलविंदर सिंघ राजेंदर सिंघ बख्शी सरब जीत सिंघ बख्शी एम. पी. सिंघ, हरनाम सिंघ प्रभु दयाल लोधी देवेंद्र जोशी, जसपाल सिंघ बग्गा, प्रत्येश पाण्डेय, प्रवेश शर्मा, अतुल कपूर एवं अजय चौहान मौजूद थे।




