ग्वालियर: पुलिस चेकिंग दौरान बाइक सवार दो युवकों से 47 लाख रुपए की नकदी बरामद

,ग्वालियर मध्य-प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ

ग्वालियर में चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शहर के बाहरी और अंदरूनी इलाकों में हो रही चेकिंग के दौरान उस समय एक बड़ी कामयाबी पुलिस के हाथ लगी, जब बाइक सवार दो युवकों से 47 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। यह नकदी साल 2016 में बंद हो चुके पुराने नोटों की शक्ल में थी। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरैना की ओर से दो युवक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर ग्वालियर की ओर आ रहे हैं। जिनके पास एक बैग है उसमें कोई संदिग्ध चीज हो सकती है ।

सूचना पर पुलिस ने ट्रिपल आईटीएम के पास चेकिंग पॉइंट लगाया गया। जहां पुलिस चेकिंग को देखकर युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने थोड़ी दौड़ धूप करके आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास एक बैग था जिसमें कुल 53 पुराने नोटों की गड्डियां थीं इनमें 41 गड्डी एक हजार के नोट की थी जबकि 12 गाड़ियां पांच पांच सौ के नोट की थीं। कुल 47 लाख रुपए की रकम युवकों से बरामद हुई हैं। एक युवक ने अपने आप को मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाला बताया है।जबकि दूसरा युवक हजीरा का रहने वाला है।मुरैना के युवक ने अपना नाम सुल्तान करोसिया बताया है। लेकिन 7 साल पुरानी करेंसी इतनी बड़ी मात्रा में इस युवक के पास कहां से आई, इसे लेकर राजस्व आयकर और पुलिस के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं ।चुनाव आयोग को भी अधिकारियों ने इस बरामद की से अवगत करा दिया है।
बाइट-ऋषिकेश मीणा,एएसपी,ग्वालियर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्वालियर: सिंधिया राज परिवार ने आज मनाया दशहरा और नवमी का त्यौहार

Tue Oct 24 , 2023
ग्वालियर मध्य प्रदेश से जिला ब्यूरो विनय त्रिवेदी कैमरामैन सौरभ के साथ सिंधिया राज परिवार ने आज मनाया दशहरा और नवमी का त्यौहार,महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महाराज बाड़े स्थित सिंधिया राजवंश के देवघर गोरखी में की विशेष पूजा अर्चना,सिंधिया राज परिवार दशहरा और नवमी का त्यौहार बड़े धूमधाम के […]

You May Like

Breaking News

advertisement