हल्द्वानी: प्रकाश जोशी का दावा अजय भट्ट का रोकेंगे विजय रथ,

जफर अंसारी

हल्द्वानी कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के आखिरकार नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है,

प्रकाश जोशी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में उनका जोरदार स्वागत किया जहां प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की विजय रथ को रोकेंगे. प्रकाश जोशी ने कहा कि नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीट से कई प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए मन बनाए हुए थे लेकिन पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशियों पर अपना फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशित घोषित होने में कोई देरी नहीं हुई है ऐसे में अब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएंगे. प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट से उनका कोई चुनौती नहीं है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्म बल है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बदौलत वह लोकसभा सीट से चुनाव जीतने जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय सांसद पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 5 साल तक स्थानीय जनता अपने सांसद को देख चुकी है जहां सांसद अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं और डबल इंजन सरकार में भाजपा के पास किसी भी तरह का कोई काम करने का विजन नहीं है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है और उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर इस बार जनता के बीच में जाकर कांग्रेस के लोग वोट मांगेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक से एक बढ़कर प्रत्याशी होने के चलते प्रत्याशी चयन में देरी हुई है. प्रकाश जोशी ने कहा कि पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं जिसके चलते पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है उन्होंने दावा किया है कि भारी मतों से जीत कर अजय भट्ट का विजयपथ रोकेंगे

Read Article

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आजमगढ़: होली मिलन समारोह कार्यक्रम

Mon Mar 25 , 2024
मेहनगर आजमगढ़: होली मिलन समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन आज मेंहनगर के खजुरा ग्राम सभा में हिंदु युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संगठन मंत्री अमित सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाईयां दी कार्यक्रम के […]

You May Like

Breaking News

advertisement