हल्द्वानी: रेलवे प्रकरण में अब अगस्त में होगी सुनवाई,

“रेलवे प्रकरण में अब अगस्त में होगी सुनवाई”।

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण प्रकरण में सुप्रीमकोर्ट में मुख्य याचिकर्ता सपा उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे प्रकरण मामले में आज मंगलवार को उच्चतम न्यायालय दिल्ली में सुनवाई हुई, जिसमें आज वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत भूषण ने मज़बूती के साथ पीड़ित बस्ती वासियों का पक्ष रखने के साथ-साथ प्रदेश सरकार व रेलवे विभाग को आड़े हाथो लेते हुए अभी तक राज्य सरकार और रेलवे द्वारा जवाब ना दाखिल करने पर रोष व्यक्त किया ।श्री सिद्दीक़ी ने बताया न्यायालय ने प्रभावित लोगों को राहत देते हुए आगामी अगस्ता माह के प्रथम सप्ताह में मामले को सूचीबद्ध कर सुनवाई करने के आदेश पारित किए हैं। मामले की पैरवी कर रहे सपा प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का कहना है कि एक तरफ तो कहा रेलवे निर्दोष लोगों को उजाड़ने में लगी थी, और अब रेलवे बार-बार समय मांग रही हैं। उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि उच्चतम न्यायालय हमारे हक में बेहतर फैसला करेगा। उन्होंने बताया कि मामला उच्चतम न्यायालय में जब तक विचाराधीन रहेगा, तब तक स्टे जारी रहेगा, ऐसा न्यायालय ने आदेश दिया है।

गौरतलब है कि गत वर्ष उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हल्द्वानी में रेलवे अतिक्रमण भूमि को खाली कराने के आदेश पारित किए थे, जिसमें पीड़ितों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसपर उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाते हुए पीड़ित को फौरी तौर पर राहत दी थी।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पुल निर्माण से चौपट हुआ व्यापार, रास्ता बंद होने से ग्राहक हुए बाजार से गायब

Wed May 3 , 2023
पुल निर्माण से चौपट हुआ व्यापार, रास्ता बंद होने से ग्राहक हुए बाजार से गायब दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : कुतुबखाना पुल निर्माण को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि रास्ता बंद होने से व्यापार पूरी तरह चौपट हो चुका है। मार्केट में ग्राहक आ नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement