हल्द्वानी अपडेट: बाहरी लोगों के सत्यापन पर उतराखंड पुलिस सख्त,

स्लग- बाहरी लोगों के सत्यापन पर उत्तराखंड पुलिस सख्त
रिपोर्ट- ज़फर अंसारी
स्थान- हल्द्वानी

एंकर- उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए लोगों को अब अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना होगा। बाहरी लोगों के सत्यापन संबंधी प्रक्रिया को लेकर कुछ दिन पहले डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश जारी किए थे। हल्द्वानी में कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मकान मालिकों के साथ-साथ अब किराएदारों को भी अपने मूल निवास से संबंधित थाने से पुलिस क्लियरेंस के दस्तावेज लाकर जमा कराने होंगे। किराएदारों को शपथपत्र भी दिखाना होगा। डीआईजी ने बताया कि अगर किराएदार खुद यह कार्यवाही नही करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मकान मालिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, उन्हें भी पहले की तरह ही सत्यापन प्रक्रिया करनी होगी। डीआईजी ने बताया कि पुलिस द्वारा समय- समय पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, अब अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान में सहयोग नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट धारा 83 के तहत चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

बाइट- डॉ. नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्व बिसाहूदास मंहत की पुण्यतिथि अवसर पर किया गया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

Mon Jul 25 , 2022
दिव्यांगों को किया गया ट्राइसिकल का वितरण बालोउद्यान में स्व महंत के पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया कार्यक्रम जांजगीर-चाम्पा 25 जुलाई 2022/ स्व श्री बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर बाल उद्यान जांजगीर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्व महंत के प्रतिमा पर […]

You May Like

advertisement