जग ज्योति दरबार में हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन

जग ज्योति दरबार में हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
नव संवत एवं नवरात्रों से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ।
कुरुक्षेत्र, 27 मार्च : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा से होती है। हालांकि यह तिथि हर साल बदलती है और हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च को मनाया जाएगा। इसी दिन नवरात्रों की भी शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि जग ज्योति दरबार में नव संवत एवं नवरात्रों से पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रारम्भ किया गया है। भारतीय नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह एवं श्रद्धा के साथ हरवर्ष सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। महंत राजेंद्र पुरी ने कहा कि भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान मां भगवती के भी सेवक हैं। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा मिलती है और दुखों व कष्टों से मुक्ति मिलती है। 30 मार्च को विधिवत अनुष्ठान के साथ हनुमान चालीसा का समापन होगा। इस अवसर पर प. कुलदीप भारद्वाज, विजय कुमार, मनोज शर्मा, रवि, सोहन लाल, दिवाकर, अजय राठी व विजय राठी इत्यादि भी मौजूद रहे। महंत राजेंद्र पुरी।