Uncategorized
हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी हर संभव मदद का आश्वासन दिया पीड़ित परिवार को

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी हर संभव मदद का आश्वासन दिया पीड़ित परिवार को
खीरो विकासखंड के महारानीगंज में हुई हत्या पर क्षेत्रीय विधायक राहुल लोधी ने पहुंचकर परिवार से की मुलाकात हर संभव मदद का दिया आश्वासन आपको बताते चलें 1 जुलाई 2025 समय करीब 4:00 बजे खीरों विकासखंड के महारानीगंज में हत्या पर विधायक राहुल लोधी पहुंचे पीड़ित परिवार के घर जिसमें व्यापारी की हो चुकी है मौत वही पत्नी गंभीर रूप से है घायल एम्स में चल रहा है इलाज राहुल लोधी के द्वारा जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार कर की जाए कार्यवाही अन्यथा विधायक और रायबरेली के सपा कार्यकर्ता करेंगे आंदोलन