तिरंगा यात्रा निकालकर हरेन्द्र बोरा ने किया 2027 विधानसभा चुनाव का आगाज, बोले”काग्रेंस ने टिकट दिया तो अवैध नशे के कारोबारी होगें सलाखों के पीछे,गुंडागर्दी और माफिया राज पर चलेगा कानून का हंटर


रिपोर्टर, जफर अंसारी
लालकुआँ
लालकुआँ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओं द्वारा एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा काग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
यात्रा हल्दूचौड स्थित पंचायत घर के पास से शुरू हुई और हल्दूचौड मैन बाजार से होते हुए बच्चीधर्मा, गुम्टी से निकालकर लालकुआँ शहर में पहुंची जहाँ से नगर के मार्गों से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे और डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे। यात्रा में शामिल युवा हाथों में तिरंगा लिए उत्साहपूर्वक आगे बढ़ रहे थे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की, जिससे शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया।
इस मौके पर हरेन्द्र बोरा ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा प्रति वर्ष निकाली जाएगी है, जिसका आज शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा यात्रा में सैकड़ों संख्या में युवा शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर सपूतों के बलिदान का परिणाम है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा 2027 विधानसभा चुनाव का भी आगाज है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में महगाई , बेरोजगारी अपने चरम पर है, महिला अपराधों में बढोत्तरी हुई है,आम जनता परेशान है।
उन्होंने कहा कि लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र इन दिनों अवैध शराब कारोबार की मंडी बन गया है, जगह जगह बिक रही अवैध शराब से युवा बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के लोग इस कारोबार में शामिल हैं स्थानीय प्रशासन चहाते हुए भी कार्यवाई नही कर पा रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अगर उन्हें 2027 में टिकट दिया तो वह लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाकर दिखाये तथा इसमें शामिल सभी माफिया सलाखों के पीछे होगें। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।



