मेहनगर:मेहनगर क्षेत्र के यूनियन बैंक में पैसा लेने में ग्राहकों के साथ होती है हीला हवाली

मेहनगर क्षेत्र के यूनियन बैंक में पैसा लेने में ग्राहकों के साथ होती है हीला हवाली

मेंहनगर क्षेत्र के यूनियन बैंक पर ग्राहकों को पैसे की लेन-देन में होती है परेशानी जिसकी शिकायत मिलने पर पत्रकारों ने बैंक पहूंच कर देखा तो दीपक कुमार एकाउंटेंट ने ग्राहकों के साथ शांति पूर्वक बात नकरके अगले दिन बुलाता शाखा के मैनेजर ने बताया कि 25000 तक कि धन राशि बाहर वक्रांगी केंद्र पर मिलेगी और उसके ऊपर चेक द्वरा बैंक में मिलेगी जब ग्राहक वक्रांगी केंद्र पर जाकर अंगूठा निकलता है तो अंगूठा न लगने पर पैसे नहि मिलते वापस जब बैंक आता है तो सीधा उस ग्राहक को यह कहकर टाल दिया जाता है कि पैसे नहि मिलेंगे पैसे बाहर ही मिलेंगे ऐसे में मजबूर पैसे के आभाव में ग्राहक को इतनी ठंढ में वापस जाना पड़ता है और जन सेवा केंद्र पर 1000 में 10 रुपये की सुबिधा षुल्क देना पड़ता है तब जाकर पैसे मिलता है ग्राहकों का कहना है कि काउंटर पर बैठे एकाउंटेट ग्राहकों से ठीक तरीके से बात नही करते वही ग्राम प्रधान करनेहुवा रमेश चौरसिया ने पैसे लेंन देंन के लिए 3 घण्टे से परेशान रहे और वही दीपक कुमार एकाउंटेट ने ठीक तरीके से प्रधान से बात नही किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, ये रहेगी पाबंदियां,

Sat Jan 8 , 2022
देहरादून: कोरोना वायरस के मामले बढ़ते बढ़ते उत्तराखंड में 800 हो गए हैं। सभी जिलों के लिए यह अलर्ट है और ऐसे में अब सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नई एसओपी जारी की है और इसमें पहले से ज्यादा […]

You May Like

advertisement