अयोध्या: मिल्कीपुर में आयोजित किया गया पत्रकारों का सम्मान समारोह

अयोध्या:—-

मिल्कीपुर में आयोजित किया गया पत्रकारों का सम्मान समारोह।

पत्रकारिता के मूल स्वरूप और उद्देश्य को बचाना सभी की जिम्मेदारी— बलराम तिवारी तिवारी।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन अयोध्या के तहसील ईकाई मिल्कीपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान समारोह एवं संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मौजूद संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी की अध्यक्षता एवं तहसील इकाई अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन का परिचय पत्र प्रदान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि सभी सम्मानित पत्रकार साथी कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे संगठन को शर्मसार होना पड़े। उन्होंने मौजूद पत्रकार साथियों को बताया कि आगामी जून माह के अंतिम सप्ताह में संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन अयोध्या धाम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग करें। उन्होंने ऐलान किया कि मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर जब भी जिस भी महीने में जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा, उसी दिन तहसील इकाई की बैठक आयोजित होगी।जिसमें सभी सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य होगा। बैठक को संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव नरसिंह, प्रदेश कार्यकारिणी प्रचार मंत्री राजेश उपाध्याय, मंडल सचिव दिनेश जायसवाल, जिला महासचिव रमानिवास पांडे, तहसील अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, महेंद्र तिवारी, सत्यनारायण तिवारी एवं शिव कुमार पाण्डेय सहित मौजूद लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय पाठक, रामेंद्र भूषण पांडे, राहुल कुमार, दुर्गेश मिश्रा, अशोक कुमार मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, एम हसन, रवि शुक्ला, मनोज मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, मंसाराम, धर्मेंद्र तिवारी, बृजेश मिश्रा, विजय, डॉ अनिल तिवारी, रामबाबू तिवारी, मोहम्मद इरफान, दिनेश कुमार गौड़, राकेश कुमार मिश्र, योगेंद्र प्रताप सिंह व रमेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वृन्दावन की चिंतामणि कुंज का अठारहवां द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

Sun May 21 , 2023
वृन्दावन की चिंतामणि कुंज का अठारहवां द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न। सेंट्रल ब्यूरो – डा. संजीव कुमारी।वृंदावन संवाददाता – महेश्वर गुरागाई। वृन्दावन : छटीकरा रोड़ स्थित चिंतामणि कुंज में श्री चिंतामणि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा मन्दिर का अठारहवां द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव (पाटोत्सव) अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके […]

You May Like

Breaking News

advertisement