बरेली: बगरऊ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के बाद हुआ विशाल भंडारा

बगरऊ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के बाद हुआ विशाल भंडारा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी बगरऊ गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अन्तिम दिन विश्राम देकर कराया गया विशाल भंडारा। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बगरऊ में 15 अक्टूबर को प्रारम्भ हुई संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवें दिन 23 अक्टूबर को विश्राम देकर कराया विशाल भंडारे का आयोजन। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी पति रामपाल गंगवार के पुत्र नवीन गंगवार ने बताया जिला रामपुर थाना मिलक क्षेत्र के गांव ताजपुर से आए कथावाचक शास्त्री विशेष चंद्र पाठक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण की कथाओं का वर्णन कर प्रसंग सुनाया एवं भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में उनके सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पहले दिन भक्ति वैराग्य ज्ञान की कथा का वर्णन किया गया। उसके बाद सात दिनों तक अलग अलग दिन कृष्ण जन्म, सुदामा चरित्र मित्रता, शिव पार्वती का विवाह, रामजन्म राम बनवास, सीता हरण एवं परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया।‌ कथा के आखिरी दिन आज सोमवार को भगवान श्री कृष्ण को प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रिटायर बैंक कैशियर रामपाल गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, भाजपा नेता हरीश कातिव, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंटी मौर्य, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राम गुप्ता, भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्व प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, भाजपा नेता संजीव शर्मा, आकाश गंगवार, सभासद ठाकुर संजीव सिंह, नवीन कुमार मौर्य उर्फ बिट्टू आदि कस्बा व ग्राम वासियों एवं दूर दराज आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर हलवा पूड़ी सब्जी का आनंद लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पुत्री जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने कराया विशाल भंडारा

Tue Oct 24 , 2023
पूर्व केंद्रीय मंत्री की पुत्री जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह ने कराया विशाल भंडारा। दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : फतेहगंज पश्चिमी अगरास गांव में प्राचीन देवस्थान श्री महापुरुष बाबा के देवस्थान पर हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे […]

You May Like

Breaking News

advertisement