यदि आंख खराब है तो बिना चश्मा के गाड़ी कदापि न चलायें – ए. आर.टी.ओ अतुल यादव

आजमगढ़ रोडवेज परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश में ए. आर.टी.ओ अतुल यादव के देख रेख में जनपद के कुशल नेत्र डाक्टर और फिजिशियन द्वारा व्यवसायिक चालक एवं परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा गया है । ए. आर.टी.ओ अतुल यादव ने वार्ता के दौरान बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 09.09.2025 से 13.09 .2025 तक प्रचलित रहेगा। स्वास्थ्य परीक्षण दौरान विशेषज्ञ द्वारा उचित सलाह दिया गया कि यदि आंख खराब है तो बिना चश्मा के गाड़ी कदापि न चलायें और अगर किसी प्रकार की दिक्कत होती हैं तो दवाईयों का सेवन अवश्य करें। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालक व परिचालको के लिए चश्मा और दवा का नि :शुल्क वितरण किया जा रहा है इसका स्वास्थ्य मुख्य उद्देश्य दुर्घटना को रोकना ताकि सामान्य जन जीवन सुरक्षा अपने गंतव्य तक कर सके नेत्र डॉक्टर के .के. पांडे फिजिशियन डॉक्टर नितिश, फार्मासिस्ट संगीता राय, ए ०आर ०एम आजमगढ़ परिवहन विभाग स्टाफ अमित कुमार यादव टी आई जयशंकर सिंह मुख्य आरक्षित चंद्रशेखर