उत्तराखंड : वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली जारी,

जफर अंसारी

वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से जबरन अवैध वसूली जारी, वाहन संचालकों में रोष।

लालकुआं। वन विभाग की चौकियों पर मोहर लगाने के नाम पर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है।


यहां मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी-रुद्रपुर और हल्द्वानी-किच्छा मार्ग पर बनी वन विभाग की वन उपज चौकियों पर जांच के नाम उपखनिज और लकड़ी आदि लेकर आने जाने वाले वाहनों से अवैध रूप से वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।


इधर सूत्रों कि मानें तो वन विभाग की लालकुआं, शान्तिपुरी,रूद्रपुर रोड के अलावा पुलभट्टा बार्डर पर स्थित वनउपज जांच चौकियों पर उपखनिज एंव लकड़ी आदि के कागजों की जांच के नाम पर 20 से लेकर 50 रूपये तक बसूले जाते हैं वही भुक्तभोगी चालक, परिचालकों का आरोप है कि पैसे ना दिए जाने पर उनके साथ बदसलूकी यहां की चौकी पर मौजूद कर्मियों द्वारा कई बार मारपीट तक करी जाती है। वही इस संबंध में लालकुआं ट्रक यूनियन का कहना है कि यदि वन उपखनिज जांच चौकियों पर जारी अवैध वसूली पर जल्द ही रोक नहीं लगाई गई तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगें और यदि आवश्यकता पड़ीं तो आंदोलन भी किया जायेगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरकाशी टनल: आज 13 दिन बाद भी टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर नही निकल सकें, बार बार आ रही है अड़चन,

Fri Nov 24 , 2023
वी वी न्यूज सिलक्यारा की सुरंग में गुजरे 12 दिन वहां फंसे श्रमिकों, उनके स्वजन और बचाव एजेंसियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ तो अड़चने आने लगीं। कभी पाइप आगे नहीं बढ़ा, तो कभी लोहे के टुकड़ों ने राह रोकी। […]

You May Like

Breaking News

advertisement