खबर का असर बरेली: विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों ने मथुरापुर, वंडिया की घनी बस्ती के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संबंध में आला अधिकारियों को दी जानकारी

प्रमुखता से अखबार में प्रकाशित हुई खबर का हुआ असर विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों ने मथुरापुर, वंडिया की घनी बस्ती के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संबंध में आला अधिकारियों को दी जानकारी

प्रमुखता से अखबार में प्रकाशित हुई खबर का हुआ असर विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों ने मथुरापुर, वंडिया की घनी बस्ती के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संबंध में आला अधिकारियों को दी जानकारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज मथुरापुर व वंडिया की घनी बस्ती के बीच हाई टेंशन लाइनों के नीचे बने मकानों के मामले में एक जानकारी सामने आई है, जिसमें पता लगा है कि जिस हाई टेंशन लाइन से मथुरापुर व वंडिया की घनी बस्ती में रहने वाले लोग काफी वर्षों से परेशान थे। उससे अब उन्हें जल्द ही राहत मिलने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस प्रकरण को लेकर परसाखेड़ा विद्युत उपकेद्र के अवर अभियंता में अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले की गंभीरता से अवगत कराया है। आप को बताते चले की 28 नवम्बर को हमारी टीम ने इन मकानों का हाल जानने के लिए मथुरापुर की घनी बस्ती का जायजा लिया था, जिसकी खबर प्रमुखता से 29 नवम्बर के अंक में प्रकाशित की गई थी। जिसमें हमने दिखाया था, कि सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर व वंडिया गांव में हाई टेंशन लाइनों के नीचे कुछ ऐसे परिवार रहते हैं, जो बेहद मुश्किल हालात में अपना जीवन गुजार रहे हैं। उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है ,कहीं घर में करंट न फैल जाए, कोई बच्चा इसकी जद में न आ जाए । इसी को लेकर हमने कुछ घर वालों से भी बात की थी। जिसमें सितारा बी का कहना था, कि इन हाई टेंशन लाइनों से बहुत डर लगता है ,छत के ऊपर जाने से बच्चों को रोका जाता है । पड़ोस के मकान में कुछ साल पहले दो बच्चे इन हाई टेंशन तारो की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा था। काफी इलाज कराने के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था। बारिश के मौसम में तो आलम बहुत ही खराब हो जाता है। सितारा बी ने ये भी बताया था, कि इसके लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वही इस मामले पर यहीं पर रहने वाली सोनी ने कहा था, कि इन हाई टेंशन लाइन की वजह से खौफ में रह रहे हैं। जब कभी आंधी या पानी आता है। तो यह तार देखकर दिल सहम सा जाता है, कई बार यह हाई टेंशन तार नीचे छत पर भी गिर चुके हैं। फिलहाल इन तारों को बांस, और लकड़ी पर इंसुलेटर के सहारे ऊपर कर रखा है । छत पर किसी भी बच्चे को नहीं आने दिया जाता है, तथा सोनी के मुताबिक इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की जा चुकी है। इसको देखने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारी भी आये, लेकिन कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही। सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर व वंडिया गांव में ऐसे 30 से 35 घर होंगे ,जो इन हाई टेंशन तारों की जद में आ रहे हैं। इन लोगों के सामने बहुत बड़ी समस्या ये है कि ये लोग यहां से जाए भी तो कहाँ जाएं ? मजदूरी करके अपने घर का गुजारा करने वाले इन लोगों ने कई बार बिजली विभाग का दरवाजा खटखटाया था। इस प्रकरण को लेकर बुधवार को हमें एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें अवर अभियंता परसाखेड़ा विद्युत उपकेंद्र ने अपने उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में पूरी जानकारी दी है। इस पत्र में अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र परसाखेड़ा विद्युत नगरीय खंड द्वितीय द्वारा विद्युत नगरीय वितरण उपखंड चतुर्थ, विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय के उपखंड अधिकारी को लिखा गया है। कि 33/11 के बी विद्युत उपकेंद्र परसाखेड़ा से निर्गत स्वतंत्र 11 के वी कैंफर पोषक की हाई टेंशन लाइन मथुरापुर व वंडिया में शराफत की चक्की के पास से गुजर रही है। इस हाई टेंशन लाइन के नीचे कई उपभोक्ताओं के द्वारा घर बना लिए गए हैं। तथा लाइन का स्पेन अधिक होने के कारण लाइन क्लीयरेंस बहुत ही कम है। उपभोक्ताओं द्वारा लाइन को ऊंचा करने के लिए अपनी छत पर बांस के ऊपर इंसुलेटर लगाकर उठा दिया गया है। लाइन क्लीयरेंस बहुत कम होने के कारण किसी भी समय विद्युत दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस हाई टेंशन लाइन के नीचे लगभग 10 उपभोक्ताओं के घर आ रहे हैं, उक्त लाइन आबादी के बीच घनी बस्ती से गुजर रही है ।इसलिए किसी भी विद्युत दुर्घटना से बचने के लिए जल्द से जल्द इस हाई टेंशन लाइन को अंडरग्राउंड कराए जाने अथवा पोल लगाकर लाइन क्लेरेंस ठीक कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने पत्र में उन उपभोक्ताओं के नाम भी दर्शाये है जिनमें सलीम, फुरकान अहमद, शेर मोहम्मद, अजमा हुसैन, शराफत हुसैन, यासीन, इरशाद खदीना, नईमा, रईस अहमद, इकरार अशफाक, सद्दाम रफीक अहमद, के मकानों का हवाला अवर अभियंता द्वारा दिया गया है। इन सभी के मकान के ऊपर से बहुत कम क्लीयरेंस के साथ विद्युत हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। उन्होंने इस पत्र की प्रति अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल रामपुर गार्डन, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश शासन, थाना अध्यक्ष सीबीगंज, वी ओरिएंटल अरोमेटिक्स एंड एलाइड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सीबीगंज बरेली को भी भेजी है। इस खबर से मथुरापुर के उन मकान वालों को राहत की खबर तो जरूर मिल गई है, कि यह हाई टेंशन लाइन बहुत जल्द उनके मकान के ऊपर से हटा दी जाएगी या अंडरग्राउंड कर दी जाएगी। बिजली विभाग की तरफ से अवर अभियंता विश्व प्रताप सिंह का यह कदम सराहनीय है, कि उन्होंने आम जनमानस की समस्याओं के समाधान करने के लिए अपने उच्च अधिकारियों के लिए पत्र लिखकर इसका निराकरण करने की पहल की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर: चीन में फैले श्वसन रोग को देखते हुए चिकित्सा विभाग की तैयारियां तेज

Thu Nov 30 , 2023
अजमेर चीन में फैले श्वसन रोग को देखते हुए चिकित्सा विभाग की तैयारियां तेज चीन में फैले श्वास रोग को लेकर जेएलन प्रशासन सख्त जेएलएन अस्पताल में बड़ी मीटिंगअस्पताल और डॉकटरो ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सिस्टम की तैयारियों की होगी मॉकड्रिल इस मॉकड्रिल के दौरान बैड, जांच, […]

You May Like

Breaking News

advertisement