श्री जयराम विद्यापीठ में हुई गीता जयंती आयोजन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक

करीब साढ़े तीन दशक से श्री जयराम विद्यापीठ में भव्य गीता जयंती महोत्सव का हो रहा है आयोजन।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 13 नवम्बर : भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन गीता की जन्मस्थली धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 1989 से श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में परम पूज्य ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत की गई थी। करीब साढ़े तीन दशक से भी अधिक समय में श्री जयराम विद्यापीठ में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गीता जयंती महोत्सव भव्य एवं विशाल रूप ले चुका है। इस वर्ष भी बड़े उत्साह से गीता जयंती महोत्सव 2025 के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम गीता जयंती आयोजन कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्यापीठ में हुई। बैठक में कहा गया कि इस वर्ष गीता जयंती महोत्सव का पुरे उमंग एवं आस्था के साथ आयोजन किया जाएगा। गीता जयंती के कार्यक्रमों को भी नए स्वरूप के साथ आमजन को जोड़कर किया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव 2025 के आयोजन बारे ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के निर्देशानुसार अलग अलग कार्यक्रम कमेटियों का गठन किया गया। इसी अवसर पर गीता जयंती महोत्सव 2025 के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बताया कि गीता जयंती के कार्यक्रमों के शुभारम्भ से पूर्व विद्यापीठ में हरवर्ष की भांति भूमि पूजन तथा परम्परागत खूंटा गाड़ने के उपरांत अब 22 नवम्बर को गीता जयंती के निर्विघन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भगवान श्री राम के परम भक्त वीर हनुमान का आह्वान कर ध्वजारोहण होगा। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक विद्यापीठ में राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं नए स्वरूप एवं नए अंदाज से आयोजित होंगी। इन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में विभिन्न जिलों के करीब 4 हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें कथा व्यास वृन्दावन मथुरा से विख्यात कथावाचक कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर होंगे। सिंगला ने बताया कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में कथा के शुभारम्भ से पूर्व कथास्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को संत महापुरुषों के आशीर्वाद से गरीब परिवारों की कन्याओं का 34 वां सामूहिक विवाह समारोह होगा। इसी दिन हर वर्ष की भांति विशाल हास्य कवि सम्मेलन होगा। इस कवि सम्मेलन में देश कई महान एवं विख्यात हास्य कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने बताया कि 1 दिसम्बर को गीता जयंती उत्सव समापन पर नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। 2 दिसम्बर को विद्यापीठ में गीता जयंती के कार्यक्रमों के साथ ही गुरु परम्परा के अनुसार मंदिरों की वार्षिक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं विधिवत पूजन होगा। गीता जयंती के अवसर पर ही 121 ब्रह्मचारियों द्वारा नियमित गीता पाठ तथा गीता यज्ञ होगा। बैठक में श्रवण गुप्ता, ईश्वर गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, टेक सिंह, केके कौशिक,डा. नरेंद्र पाल गुप्ता,खरैती लाल सिंगला, सुशील कंसल, पवन गर्ग, यशपाल राणा,राजेश सिंगला, राजेश शर्मा अमीन, यशपाल गौतम,सुरेंद्र गुप्ता,विनोद कुमार, केसी रंगा, अमरजीत सिंह सैनी, सतबीर कौशिक व रोहित कौशिक इत्यादि मौजूद रहे।
जयराम विद्यापीठ में श्री जयराम गीता जयंती आयोजन कमेटी के सदस्य कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करते हुए।




