अयोध्या:तारुन ब्लॉक सभागार में सरसों के 360 मिनी किट गोसाईगंज विधायक अभय सिंह उप कृषि निदेशक डा संजय त्रिपाठी ने किसानों को नि:शुल्क प्रदान किया

अयोध्या :——–1 नवंबर 2022
*तारुन ब्लॉक सभागार में सरसों के 360 मिनी किट गोसाईगंज विधायक अभय सिंह उप कृषि निदेशक डा संजय त्रिपाठी ने किसानों को नि:शुल्क प्रदान किया *
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
तारुन/अयोध्या
सोमवार को विकासखंड तारुन क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गये नि:शुल्क सरसों के 360 मिनी किट को गोसाईगंज विधायक अभय सिंह व कृषि उपनिदेशक डा संजय त्रिपाठी ने ब्लॉक सभागार में समारोह पूर्वक वितिरित किया । वही देर से पहुंचे ब्लाक प्रमुख तारुन प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने भी सरसों के किट व मसूर का मिनी किट बांटा । विधायक ने इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान मिनी किट लेकर उसकी बुवाई करें और बढ़ते सरसों के तेल के दामों से निजात पाएं । प्रोत्साहन स्वरूप फसलों के उत्पादन में वृद्धि करने के प्रति किसानों को मिनी किट निशुल्क वितरित किया जा रहा है । किसान इसका लाभ अवश्य ले । कृषि विभाग की तरफ से कार्यक्रम के दौरान विधायक अभय सिंह को जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जनपद सलाहकार राजपाल यादव, एडीओ कृषि विनोद कुमार वर्मा राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बुके व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दौरान दीपू सिंह, राजू सिंह, के के सिंह, नीरज सिंह, भारत वर्मा, अमर सिंह, पिंटू सिंह, राजेंद्र यादव पचगवा, राम सुंदर यादव, भगवत, अरविंद यादव, शेर बहादुर वर्मा, भाजपा नेता तारुन विनय सिंह सहित क्षेत्रीय लोगों के साथ वरिष्ठ प्राविधिक सहायक डॉ उमा शंकर पासवान, शेर बहादुर चौहान, विजेंद्र कुमार, विजय वर्मा, दिवाकर पांडेय, विवेकानंद मिश्रा, परमानंद पाठक, पवन कुमार, रामजीत, शुभम, मोहन सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फिरोजपुर शहर की शाखा द्वारा धवन कॉलोनी में बने राजयोग भवन का विधिवत तरीके से किया गया उद्घाटन

Tue Nov 1 , 2022
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फिरोजपुर शहर की शाखा द्वारा धवन कॉलोनी में बने राजयोग भवन का विधिवत तरीके से किया गया उद्घाटन फिरोजपुर 01 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व्विद्यालय फिरोजपुर शहर की शाखा द्वारा धवन कॉलोनी में बने राजयोग भवन का विधिवत उद्घाटन किया […]

You May Like

advertisement