फिरोजपुर में कोई भी गौ माता भूखे पेट नहीं सोए यह संकल्प है फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा का:शैलेंद्र (बबला)

फिरोजपुर 2 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर मैं कोई भी गौ माता भरपेट खाना खाए बिना ना सोए यह संकल्प है फिरोजपुर लंगर सेवा फिरोजपुर फाउंडेशन का श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) ने बताया कि यहां पर हमारी संस्था पिछले ढाई साल से गौशाला में जाकर गौ माता की सेवा करती है उन्होंने बताया कि लोकल प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च करके आवारा गाय के लिए पक्के शेड बनाए हैं फिरोजपुर छावनी की गौशाला में सैकड़ों गाय बछड़े रखे गए हैं जिनकी संभाल में हमारी संस्था गौशाला के साथ सहयोग करती हैं

और इसके साथ साथ फिरोजपुर लंगर सेवा मुफ्त में जरूरतमंदों को लंगर बांट रही हैं रोजाना तकरीबन 750 आदमियों को इस संस्था द्वारा भोजन कराया जाता है 21 भिखारी और 12 बुजुर्ग दंपतियों को भी उनके स्थान पर घरों में खाना पहुंचाया जा रहा है खाने में चावल, दाल, खिचड़ी और परशादे परोसे जाते हैं डिसएबल बच्चों को भी दूध परोसा जाता है
सिविल हॉस्पिटल ट्रामा वार्ड के बाहर फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्य जो इसी जगह पर दोपहर 12:00 बजे से और शाम 7:00 बजे से सभी जरूरतमंद लोगों को लंगर मुहैया करवाते हैं

श्री पवन बंसल और जिम्मी कक्कड़ ने बताया कि हमारी संस्था में जो पैसा लंगर के लिए मिलता है उस पैसे को वह सिर्फ लंगर में ही इस्तेमाल करते हैं संस्था का कोई भी प्रोग्राम हो तो उसके लिए हमारे मेंबर अलग से पैसे एकत्रित करते हैं ताजो लंगर के पैसों का गलत इस्तेमाल ना हो सके

इस मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार(बबला) पवन बंसल सुनील अरोड़ा जिम्मी कक्कड़ विशाल सेठी विकास पासी मनजीत ढींगड़ा इत्यादि ने गाय को चारा खिलाने की सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:ट्रेन में चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Jan 2 , 2022
अयोध्या:ट्रेन में चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याश्री शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी […]

You May Like

advertisement