जालौन:ग्राम सामी में 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में वह रही भक्ति की रसधार

ग्राम सामी में 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में वह रही भक्ति की रसधार

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सामी में 9 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु हर दिन पहुंच रहे हैं और यहां होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु यहां पर बनी बेदियों की परिक्रमा कर रहे हैं और श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना करने में लगे हुए है वहीं यहां पर आ रहे संत अपनी ओजस्वी वाणी से मानस प्रवचन सुना रहे हैं, जिन्हें श्रद्धालु बड़े ही श्रद्धा भाव से सुनकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं वहीं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन हो रहा है जिसे सुन श्रद्धालु अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं इन सभी कार्यक्रमों के अलावा रात में राम लीला का भी आयोजन यहां पर हो रहा है वहीं अलख सुबह से देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम इस समय ग्राम सामी में चल रहे हैं इस महायज्ञ के आयोजक ने बताया कि क्षेत्र में सुख-शांति व मानव कल्याण के लिए यह महायज्ञ किया जा रहा है उंन्होने बताया कि इस महायज्ञ में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का विश्राम व हवन पूजन 6 जून को होगा उसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा हालांकि महायज्ञ में हर दिन ही भण्डारा चल रहा है इस भंडारे का आनंद दूर दराज से आये श्रद्धालु एवं ग्रामवासी ले रहे हैं उक्त 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के यज्ञाचार्य डॉ हरिपति सहाय कौशिक व भगवताचार्य राममोहन शास्त्री अखनीवा के मुख्य आतिथ्य में हो रहा है और यज्ञ वेदियों पर आचार्य सुनील तिवारी आशुतोष चतुर्वेदी अनिल शर्मा आकाश अरजरिया गौरव तिवारी और रामधर शास्त्री आशन्य है और यजमान के रूप में श्याम किशोर सामी रामजीवन समथर मोहन तिवारी सामी राजीव पालीवाल सामी कुल्ले कुशवाहा लल्लन व्यास सामी ब्रह्म प्रकाश व राधेश्याम विराजमान है वहीं कार्यक्रम की व्यबस्था में हरिओम बुधौलिया दीपू कौशिक पिंटू गुर्जर बबलू श्रीबास्तव सुनील बिरथरे लला अवस्थी दीपक पालीवाल रवि पालीवाल अजय सोनी सन्तोष शास्त्री गिल्ली कुशवाहा राजेश परिवार जीतू सविता गोरेलाल कुशवाहा अंजू दीनदयाल शिव कुमार शास्त्री सहित तमाम ग्रामीणजन लगे हुए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई 2 से 4 गुना हो गईं- राकेश टिकैट

Thu Jun 1 , 2023
अयोध्या:——-किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन महंगाई 2 से 4 गुना हो गई:….. राकेश टिकैट। मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत अपनी टीम के साथ बुधवार दोपहर बीकापुर विकासखंड के बल्लीपुर में संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम […]

You May Like

Breaking News

advertisement