जीवन में ज्योति स्वरूप जगत जननी मां भगवती की पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए :श्री फूलों वाले बाबा
(पंजाब)फिरोजपुर 16 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}
मां भगवती नाम के प्रचार हेतु श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मुबारकपुर हिमाचलपुर प्रदेश से पहुंचे संस्थापक श्री फूलों वाले बाबा जी का फिरोजपुर में हार्मनी कॉलेज के संस्थापक श्री धर्मपाल बंसल जी के ग्रह पर भव्य स्वागत किया गया। जिन्होंने फिरोजपुर पहुंचकर भगवती मां के नाम का प्रसार व प्रचार किया और यहां पर सभी मां के भक्तों को अपना आशीर्वाद देते कहा कि जीवन में सभी को ज्योति स्वरूप मां भगवती की पूजा अर्चना अवश्य ही करनी चाहिए। जिससे सभी मुश्किलें दूर होती हैं और मां भगवती जीवन में खुशियां भरपूर करती है। उनके द्वारा सनी जंडियाल अश्विनी शर्मा जी के दफ्तर में पहुंचकर मां भगवती की पूजा की गई और अमृतवेला प्रभात सोसायटी के संस्थापक श्री सचिन नारंग और राजेश वासुदेव द्वारा मां का सुंदर पक्का भजन (अमृतवेले जाग के मां करां मैं तेरा ध्यान)गाकर अपनी हाजिरी लगाई गई। साथ ही एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी मां अन्नपूर्णा रसोई की तरफ से सरबजीत शर्मा (सनी),रवि भारद्वाज और बिट्टू शर्मा द्वारा भी महाराज जी का पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से हरीश पाठक, मनु शर्मा एवं अन्य फिरोजपुर की संगत उपस्थिति रही जिन्होंने जानकारी दी की फिरोजपुर में आने वाले समय में हर महीने मां की चौकी का आयोजन किया जाएगा।