हरियाणा: प्रेरणा वृद्धाश्रम के गुलदस्ता कार्यक्रम में हुई गुफ्तगू , प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला ने की चर्चा

प्रेरणा वृद्धाश्रम के गुलदस्ता कार्यक्रम में हुई गुफ्तगू , प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला ने की चर्चा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

प्रेरणा के गुलदस्ता कार्यक्रम की गुफ्तगू में शामिल होती हैं महान हस्तियां।
 
कुरुक्षेत्र, 6 नवम्बर : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में उच्च श्रेणी की सुविधाओं के साथ उन बुजुर्गों की सेवा में जुटे जिन्हें समाज में अपनों ने नकारा और घरों से निकाला। ऐसे अनेकों बुजुर्गों को आश्रय देने के लिए ही अपनी विशेष पहचान बनाए प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक जय भगवान सिंगला ने रविवार को प्रेरणा संस्था के गुलदस्ता कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी महिला अन्नपूर्णा से परिचय करवाते हुए कहा कि हम आज एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जिसमें संयुक्त परिवार टूट रहे हैं और माता पिता की बुरी तरह से बेकद्री हो रही है। जब कि भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन आधुनिकता के दौर में लगातार वृद्धाश्रम धड़ल्ले से खुलते जा रहे हैं। सिंगला ने कहा कि स्थिति तो यह है कि हमारे ही समाज में वृद्धाश्रम कमर्शियल होते जा रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज इन बातों से बेखबर बना हुआ है। यह कहा जाए कि समाज संवेदनहीन हो गया है तो गलत न होगा। सिंगला ने बताया कि वे प्रेरणा वृद्धाश्रम का संचालन करते हुए ऐसे व्यक्तित्व की खोज में रहते हैं जो पुराने संस्कारों और जीवन शैली से परिचित करवाता है तो ऐसा लगता है कि आज के समाज में अंधकार में आशा की एक किरण नजर आती है। इस मौके पर सिंगला ने गुलदस्ता कार्यक्रम में गुफ्तगू करते हुए समाजसेविका अन्नपूर्णा से अवगत करवाया जिन्होंने अपना पूरा जीवन बुजुर्गों की सेवा में समर्पित किया हुआ है। उन्होंने अपने ही परिवार में 27 वर्षों तक अपनी सास की बैड पर निस्वार्थ सेवा की। अन्नपूर्णा ने बताया कि यह कृपा भगवान की तरफ से होती है तो परिवार से ही संस्कार मिलते हैं। उन्होंने इस मौके पर परिवार के अनुभवों को भी सांझा किया। अन्नपूर्णा शर्मा जो शिक्षा के क्षेत्र से जुडी हैं और मानती हैं कि आज के युवाओं को प्रतिभा होने के बावजूद संस्कृति एवं संस्कारों का होना भी जरूरी है। अन्नपूर्णा आजकल प्रेरणा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का भी सहयोग कर रही हैं। सिंगला ने बताया कि वैसे तो वृद्धाश्रम में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साहित्यक कार्यक्रम नियमित आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रमों में वृद्धाश्रम के बुजुर्ग भी उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने अनुभवों एवं प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस भी प्रेरणा वृद्धाश्रम के ऑडिटोरियम में हरियाणा उर्दू अकादमी एवं प्रेरणा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध शायर जनाब शीन काफ़ निजाम से गुफ्तगू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की पूर्व उपायुक्त एवं सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी सुमेधा कटारिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि केंद्रीय साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का मार्गदर्शन हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष डा. चंद्र त्रिखा ने किया। प्रेरणा की अध्यक्षा रेणु खुंगर ने आए हुए साहित्यकारों, शायरों, कवियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। इस मौके पर आशा सिंगला, आदित्य सिंगला, हरिकेश पपोसा व सुनील कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।    
गुफ्तगू कार्यक्रम में अतिथिगण।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप के परिचायक थे संतप्रवर परशुराम दास महाराज : गोविंदानंद तीर्थ

Sun Nov 6 , 2022
श्रीधाम वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप के परिचायक थे संतप्रवर परशुराम दास महाराज : गोविंदानंद तीर्थ। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 उत्तरप्रदेश वृन्दावन : परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में आश्रम के अध्यक्ष पीपाद्वाराचार्य जगद्गुरु बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज के पूज्य सदगुरुदेव अनन्तश्री विभूषित परशुरामदास महाराज […]

You May Like

advertisement