दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस में कथा का शुभारंभ प्रभु के पूजन से किया गया

फिरोजपुर 07 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री हरकिशन गार्डन, जलालाबाद में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिवस में कथा का शुभआरंभ प्रभु के पूजन से किया गया जिसमें जनकराज गिरधर, अशोक गिरधर, आशु गिरधर शामिल रहे। आज की ज्योति प्रज्वलित के जगदीप (गोल्डी) कंबोज, विधायक जलालाबाद , सुशील कुमार सिंह,डिप्टी कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल जलालाबाद , देवराज शर्मा, चेयरमैन मार्किट कमेटी जलालाबाद, डॉ राज महरोक, सोनू धमीजा, कपिल गुम्बर, हाकम जोसन ,लीलाधर शर्मा, प्रमुख समाजसेवी फाजिल्का
बलराम धवन,मंडी पंजेंकी
सुरजीत कंबोज, कार्यकारी मेम्बर ओबीसी पंजाब भाजपा, एडवोकेट शाश्वत छाबड़ा, राकेश मिड्ढा, सवनीत सिंह
एडवोकेट राजीव बजाज, विपिन गिरधर , कृष मुटनेजा, अंकित कटरिया , गुलशन कुमार द्वारा की गई । श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या मानस मार्मज्ञा साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी ने श्री राम कथा को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें श्री रामचरितमानस और समस्त धार्मिक ग्रंथ के समन्वय से युक्त अनेकों ही दिव्य रहस्य का उद्घाटन किया गया जिसे आज लोग अनभिज्ञ हैं।
साध्वी जी ने बताया कि प्रभु श्री राम जी का जीवन चरित्र हमारे जीवन के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। प्रभु श्री राम की कथा एक परिवर्तन है एक क्रांति है। और यह क्रांति यह परिवर्तन तब घटित होता है जब हमारे शरीर रूपी अयोध्या में राम का प्राकट्य होता है। क्योंकि मानव जीवन का लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है। भारती जी ने बताया कि हमारे समस्त शास्त्रों का यही उद्घोष है आत्म दर्शन। प्रभु दर्शन। ब्रह्म साक्षात्कार । हमारे जीवन का अध्याय है जिस समय हमारे जीवन में पूर्ण संत का आगमन होता है तो वह केवल परमात्मा की बातें ही नहीं करता बल्कि परमात्मा से मिला देता है दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्वश्री आशुतोष महाराज जी परमात्मा के केवल बातें ही नहीं करते, बल्कि प्रत्येक मानव के घट में परमात्मा का दर्शन भी करवाते हैं। उनका उदघोष है ब्रह्म ज्ञान से मानव हृदय में ईश्वर की प्रत्यक्ष अनुभूति। और यह मानव का जन्म सिद्ध अधिकार है। ब्रह्म ज्ञान द्वारा ही संपूर्ण विश्व में बंधुत्व एवं शांति की स्थापना हो सकती है। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा ही संपूर्ण विश्व में बंधुत्व में शांति की स्थापना हो सकती है दिव्य ज्योति जागृती संस्थान अध्यात्म क्रांति के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी कार्यरत है। साध्वी जी ने बताया कि यदि आप इस धू धू जलते संसार व समाज को बचाना चाहते हैं यदि आप चाहते हैं कि विश्व में पुनः शांति का बिगुल बजे तो आवश्यकता है ब्रह्म ज्ञान की। सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की प्रेरणा निर्झनी से अंजुली भर भर कर उनकी शिष्याओं ने जनमानस के शुष्क हृदय को श्री राम कथा अमृत का पान करवाया। उन्होंने कथा को संगीत मई शैली में ऐसे रस पूर्ण व वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया के श्रोतागण भाव विभोर हो उठे। कथा के समापन में
अनिल विलेचा, हाकम जोसन,
राकेश मिड्ढा ने कथा व्यास जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री हाकम जोसन और
बाला जी धाम मन्दिर कमेटी ने संत समाज का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया और उनको वस्त्र इत्यादि भेंट किए। अंत में प्रभु की पावन आरती में
अनिल विलेचा,जगदीश घीक
सुरजीत सिंह, नगर कार्यवाह जलालाबाद आरएसएस
शंटी कुक्कड़, प्रधान करियाणा यूनियन, जलालाबाद, काला बजाज , गुरदीप सिंह छाबड़ा
तजिंदर तनेजा, रजनीश रवि
हेमन्त शर्मा, फाजिल्का
विजय कुमार, हिन्द रेडियो, बोहड़ सिंह , राजेश चुग , सुमंत नारंग
अमित गगनेजा ,अंकित कटरिया
दर्पण सचदेवा, हिंदू जागरण मंच, फाजिल्का, देवी द्वारा मन्दिर कमेटी, जलालाबाद
सेवा भारती के मेंबर शामिल रहे ।
स्वामी धीरानंद जी ने सभी सहयोगी सज्जनों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रगट किया।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से फिरोजपुर आश्रम में सत्संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Sun Apr 7 , 2024
फिरोजपुर 07 अप्रैल {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और से फिरोजपुर आश्रम में एक दिन के सत्संग कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी वंदना भारती जी ने अपने विचारों में बताते हुए कहा की क्रोध किसी भी समस्या का हल […]

You May Like

Breaking News

advertisement