मिलन समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों ने निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिकारों के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प

मिलन समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों ने निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिकारों के लिए संघर्ष करने का लिया संकल्प।

अररिया – ऑल बिहार उर्दू बंगला स्पेशल टीईटी पास अभ्यर्थी संघ जिनका नियुक्ति छठे चरण में हो गया है द्वारा मेराज़ ख़ान की अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेराज ख़ान, प्रदेश सचिव नदीम अंसारी, तौसीफ अनवर,नजमू साकिब, जावेद आलम आदि अभ्यर्थी संघ के वो सभी शिक्षक उपस्थित थे जिनका नियुक्ति छठे चरण में मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, बांका आदि जिलों में हुआ है।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् सेवानिवृत्त शिक्षक मोहसिन साहब ने शिक्षक और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों से इमानदारी से काम करने की अपील की। वहीं छांव फाऊंडेशन के संस्थापक श्री अफ्फान कामिल,दीपक कुमार दास, प्रोफेसर जाहिद अनवर आदि ने भी शिक्षा और शिक्षक के महत्व पर बिन्दु वार चर्चा किया और आवश्यक सुझाव दिए।इस मौके पर टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष टीपीएसएस आफताब फिरोज़ ने नवनियुक्त सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के संघर्षों से और टीईटी शिक्षकों के लिए उत्पन्न वर्तमान चुनौतियों से निपटने के लिए निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का भी आह्वान किया। सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने टीपीएसएस से जुड़कर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों के लिए संघर्षों को और गति देने के लिए टीपीएसएस को और मजबूत करने का भरोसा दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गृह मंत्री की जयंती मनाई गई

Tue Nov 1 , 2022
गृह मंत्री की जयंती मनाई गईअररियाओबीसी समाज के द्वारा शहर के पटेल चौक पर देश के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती समारोह पूर्वक एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी 38 वी पुण्यतिथि शहादत दिवस के […]

You May Like

advertisement